फरीदाबाद के सूरंजकुंड में होगी इंटरनेशनल वुमन समिट, 6 देशों के विदेशी एंबेसडर होंगे शामिल

जितेंद्र/ फरीदाबादः हरियाणा महिला आयोग अपनी 25वीं वर्षगांठ पर देश में पहली बार दो दिवसीय इंटरनेशनल वुमन समिट का आयोजन करने जा रहा है, जो कि फरीदाबाद के सूरजकुंड में आयोजित किया जाएगा. जिसमें 6 देशों के विदेशी एंबेसडर और गेस्ट भी शिरकत करेंगे. 11 और 12 जनवरी को दो दिवसीय समिट में मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी हिस्सा लेंगे और इस कार्यक्रम का समापन हरियाणा के राज्यपाल करेंगे. आधा दर्जन से ज्यादा देशों की महिला प्रतिनिधि इस समिट में अपने देश में महिला अधिकारों पर विचार साझा करेंगी.

हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने बताया कि हरियाणा प्रदेश में यह पहली बार होगा, जब हरियाणा महिला आयोग देश में पहली बार दो दिवसीय इंटरनेशनल वुमन समिट का आयोजन करने जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस इंटरनेशनल समिट में 6 देशों के विदेशी एंबेसडर और गेस्ट खास तौर पर शिरकत करेंगे.

धार्मिक सरोकारों पर भी चर्चा होगी
वहीं हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने बताया कि पूरे देश से 20 खास मेहमान भी शिरकत कर रहे हैं. जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्र में कड़ी मेहनत के बाद आयाम स्थापित किए हैं. उन्होंने बताया कि इस समिट में महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूकता एवं सामाजिक और धार्मिक सरोकारों पर भी चर्चा होगी.

Tags: Faridabad News, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *