झारखंड के इस रेस्टोरेंट में मिल रहा 30% डिस्काउंट, बस इस बात का रखें ख्याल

आकाश कुमार/जमशेदपुर. रेस्टोरेंट जाने के बाद अगर खाने के बिल में अचानक से 30 परसेंट का डिस्काउंट मिल जाए तो फिर क्या ही कहना.अगर आप भी ऐसा सरप्राइस अपने साथ देखना चाहते हैं तो जमशेदपुर के एक रेस्टोरेंट में बिल पर 30% डिस्काउंट दिया जा रहा है, लेकिन इसके लिए एक शर्त है कि ग्रुप में कम से कम एक महिला का होना जरूरी है. महिलाओं के बाहर निकाल कर एक्सप्लोर करने को लेकर डिस्काउंट दिया जा रहा है.

जमशेदपुर के साकची में स्थित होटल कन्नेलाइट हर बुधवार महिलाओं के लिए 30% तक की भारी छूट के साथ खाना परोस रहा है. यह ऑफर 31 मार्च तक रहेगा.

घर से निकल पाएंगी महिलाएं
लोकल 18 को जानकारी देते हुए होटल के मैनेजर प्रदीप सुपाकर ने बताया कि वे लोग शहर वासियों के लिए हर समय कुछ अनोखी पहल लेकर सामने आते हैं. इस बार खास महिलाओं के लिए इस तरह का ऑफर लेकर आए हैं. ताकि उन्हें भी समाज में एक पहचान मिले और वह भी अपने घरों से बाहर निकल कर एक्सप्लोर कर सकें. महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए इससे अच्छा और कोई भी रास्ता नहीं हो सकता.

ऑफर का नाम ‘वाओ वेडनेसडे’
इस ऑफर का नाम रखा गया है वाओ वेडनेसडे ( WOW WEDNESDAY ), जो होटल कन्नेलाइट के जोहार रेस्टोरेंट साइट में होगा और इस रेस्टोरेंट में आप खासकर चिकन अंगारा, कबाब पनीर, लबावेदार मटन, बंबू बिरयानी व साल्ट एंड चिल्ली मशरूम जैसे एग्जॉटिक वैरायटी के व्यंजन का लुत्फ उठा सकते हैं. तो आप भी इस शानदार ऑफर का लुत्फ उठा सकते हैं और अपने परिवार और दोस्तों के साथ जाकर लजीज व्यंजन काफी कम कीमतों पर ट्राई कर सकते हैं.

Tags: Food 18, Jamshedpur news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *