गणेश कुमार बाविस्कर
बुरहानपुर. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक प्रेमी-प्रेमिका लोगों की नजरों से बचते बचाते शादी करने जिला न्यायालय पहुंच गए. अचानक वहां मौजूद लोगों को दोनों पर शक हुआ. फिर प्रेमी जोड़े से पूछताछ की गई. इसके बाद लोगों ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. दरअसल यह कपल अपनी पहचान छिपाने के लिए बुर्का पहनकर कोर्ट मैरिज करने जिला न्यायालय पहुंचा था.
कपल को देखर वहां मौजूद लोगों को दोनों पर शक हुआ. पूछताछ के बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया. बताया जा रहा है कि प्रेमी और प्रेमिका के साथ एक और शख्स मौजूद था. उसे भी लोगों ने थाने पहुंचा दिया.
पुलिस कर रही मामले की जांच
बुरहानपुर में एक प्रेमी और प्रेमिका अपनी पहचान छिपाने और लोगों से बचने के लिए बुर्का पहनकर कोर्ट मैरिज करने पुराने कोर्ट पहुंच गए. लेकिन उनको क्या पता था की यही बुर्का उनकी पोल खोल देगा और बात पुलिस थाने तक पहुंच जाएगी. यही हुआ बुरहानपुर के पुराने कोर्ट में प्रेमी जोड़ा और साथ आया युवक के साथ. कोर्ट में मौजूद लोगों ने उनको पकड़ लिया. जब प्रेमी जोड़ा बुर्का पहनकर पुराने कोर्ट पहुंचा तभी लोगों को शक हो गया.
ये भी पढ़ें: रूठी पत्नी को मनाने आया पति, सास-ससुर ने मिलकर की ऐसी खातिरदारी, सीधा पहुंचा थाने
पुराना कोर्ट कई साल पहले मोहम्मदपुरा क्षेत्र में शिफ्ट हो गया था. बुर्का पहने हुए प्रेमी जोड़ा और इनके साथ आया एक व्यक्ति संदेही नजर आने पर लोगों ने उनसे पूछताछ की और तीनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस दौरान लोग अक्रोषित नजर आए. कोतवाली थाना प्रभारी सीताराम सोलंकी ने बताया कि बुर्का पहने युवक युवती अन्य समाज के है. दोनों की गुमशुदगी खकनार थाने में दर्ज है. दोनों जामुनिया गांव से गुजरात चले गए थे.
.
Tags: Crime News, Mp news
FIRST PUBLISHED : January 10, 2024, 12:49 IST