जितेंद्र/ फरीदाबादः 700 गायों के मालिक रुपेश यादव को इस बात की खबर ही नहीं थी कि उसके गोशाले में अमीर बनने का राज छुपा है. लाखों की कमाई का आइडिया देने वाला कोई नहीं था. इसलिए यह युवक गायों का दूध बेचकर जितनी कमाई होती थी, उसी को बेस्ट मान लेता था. लेकिन कुछ साल पहले जब कोरोना महामारी ने दस्तक दी. लोग अपने-अपने घरों में कैद हुए तो गायों के इस मालिक का दिमाग चला. ऐसा धांसू आइडिया सामने आया, जिसने उसे आज की तारीख में मालामाल कर दिया है.
जी हां, ये कहानी है हरियाणा के फरीदाबाद के बल्लभगढ़ ऊंचा गांव के गोपालक रुपेश यादव की है, जिसने गोबर बेचकर अपनी आमदनी लाखों में कर ली है. दरअसल, वह पहले सिर्फ अपनी गायों का दूध बेचकर ही कमाई करता था. गाय का गोबर भी काम की चीज है, इस बात पर उसने कभी गौर ही नहीं किया. कोरोना के दौरान जब उसे अपने गोशाले में छिपे कमाई के राज का आइडिया आया, तो उसने फौरन गोबर से बनने वाले उत्पादों का कारोबार शुरू कर दिया. गौशाला में गोबर व गौमूत्र से अगरबत्तियां, साबुन, दीये, हवन के उपले व लकड़ी के आकार के उपले सहित कई सामान तैयार किए जा रहे हैं.
एक महीने में 30 हजार की कमाई
गौशाला के संचालक रूपेश यादव ने कहा कि कोरोना काल में गौशाला के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया था और आर्थिक संकट से निपटने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. ऐसे में गौशाला संचालकों ने गौशाला से निकलने वाले गोबर व गौमूत्र को आर्थिक आय का साधन बनाने की दिशा में कदम बढ़ाने का फैसला लिया.उन्होंने गोबर व गौमूत्र से व्यवसायिक सामान तैयार करना शुरू कर दिया. उन्होंने आगे कहा कि महीने 25 से 30 हजार कमा लेते हैं. ज्यादातर प्रोडक्ट गौशाला से लोग खरीदते हैं,1000 रुपए से अधिक का माल खरीदने पर गौशाला की तरफ से डिलीवरी 5 से 10 किलोमीटर के बीच मेंकराई जाती है.
गाय के गोबर से होती है अगरबत्तियां तैयार
इस गौशाला में करीब 700 गाय हैं. गौशाला के संचालक ने बताया कि एक समय था जब गौशाला से निकलने वाले गोबर को खेतों में डाल दिया जाता था लेकिन अब लोगों की आस्था व सुविधा का ख्याल रखतें हुए गाय के गोबर से लकड़ी के आकार के गोकाष्ट बनाए जा रहे हैं. इससे दाह संस्कार आदि में सुविधा हो रही है. इन सामानों के उपयोग से वातावरण तो स्वच्छ हो ही रहा है, साथ ही इससे बने सामानों से घर का माहौल भी महक उठता है. इस सामान में किसी भी प्रकार के केमिकल की मिलावट नहीं की जाती है. गौशाला में तैयार इस सामान की लोग खूब सराहना कर रहे हैं. इनसे कुछ जानकारी चाहिए हो तो +91 98738 91133 पर संपर्क कर सकते हैं.
.
Tags: Faridabad News, Haryana news, Latest hindi news, Local18, Success Story
FIRST PUBLISHED : January 9, 2024, 18:19 IST