अनूठे रंग में रंगे सीएम धामी, रोड-शो में उमड़ा जनसैलाब, 291 करोड़ की सौगात

देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को उत्तरकाशी जिला मुख्यालय पर रोड-शो किया. इसमें भारी जन-सैलाब सड़कों पर उमड़ आया. पारंपरिक वेशभूषा में सुसज्जित हजारों महिलाओं ने सड़क के दोनों तरफ खड़े होकर फूल बरसा कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया. इस दौरान सीएम ने इलाके के लोगों को 291 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं की सौगात दी.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी में रोड-शो किया. इसके बाद महिलाओं के ‘दीदी-भुली महोत्सव‘ में शिरकत की. इसके साथ ही 291 करोड़ रुपए से अधिक लागत की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. महिला सशक्तिकरण को समर्पित ‘दीदी-भुली महोत्सव‘ में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उत्तरकाशी पहुंचने पर पेट्रोल पंप-बस स्टैंड से लेकर भटवाड़ी रोड, भैरव चौक, कोर्ट रोड, हनुमान चौक होते हुए रामलीला मैदान तक रोड-शो आयोजित किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बाड़ाहाट इलाके के आराध्य कंडार देवता को भी शीश नवाया और मां शक्ति और बाबा विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य और देश की प्रगति और खुशहाली की कामना की.

सांस्कृतिक झांकी निकाली
रोड-शो में पारंपरिक पहनावों से सजी ग्रामीण क्षेत्रों से आई महिलाओं के जत्थे और लोक-कलाकारों की सांस्कृतिक झांकी आकर्षण का प्रमुख केन्द्र रहे. ढोल-दमाऊ और रंणसिंगे जैसे पारंपरिक वाद्य यंत्रों की प्रस्तुतियों से रोड-शो में हर कोई झूमता-थिरकता नजर आया. मुख्यमंत्री धामी उत्तरकाशी के अनूठे सांस्कृतिक वैविध्य से अभिभूत नजर आए और उन्होंने खुद आम लोगों और कलाकारों पर फूल बरसाते हुए परंपराओं के प्रति अपने अनुराग को अभिव्यक्त भी किया.

सीएम ने महिलाओं के साथ की धान कुटाई
रोड-शो संपन्न होने पर मुख्यमंत्री ने रामलीला मैदान में बद्री गाय की पूजा अर्चना कर ‘विकसित भारत विकसित ग्राम‘ प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने ‘वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट‘ नेशन अवार्ड में देश में दूसरे स्थान का सम्मान पाने वाले लाल धान की जानकारी ली. महिला किसानों ने मुख्यमंत्री को लाल धान की बाली भेंट की. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने गिंज्याली (मूसल) थामकर पारंपरिक ओखली में महिलाओं के साथ लाल धान की कुटाई की.

Uttarkashi: अनूठे रंग में रंगे सीएम धामी, रोड-शो में उमड़ा जनसैलाब, 291 करोड़ की योजनाओं की सौगात

291 करोड़ की योजनाओं की सौगात
मुख्यमंत्री धामी ने डुंडा और बगोरी इलाके के पारंपरिक ऊन उत्पादकों से भेंट कर ऊनी ऊन बुनाई और कताई के बारे में जानकारी ली और चरखा भी चलाया. सीएम ने इस मौके पर रू. 291 करोड़ 75 लाख की लागत की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इनमें उत्तरकाशी जिले के विकास से जुड़ी रू. 57 करोड़ 38 लाख की लागत की 24 योजनाओं का शिलान्यास तथा 45 करोड़ 37 लाख की लागत की 38 योजनाओं का लोकार्पण तथा रू. 189 करोड़ की लागत के यूजेवीएन लिमिटेड के तिलोथ विद्युतगृह के नवीनीकरण, उच्चीकरण एवं पुनरोद्धार (आर.एम.यू.) कार्यों का लोकार्पण भी सम्मिलित है.

Tags: Uttarkashi News, Uttrakhand

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *