Goa: चार साल के बेटे की हत्या कर शव को बैग में लेकर जा रही थी महिला, पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली:

कर्नाटक से एक हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है. दरअसल, एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी की महिला सीईओ ने चार साल के अपने ही बेटे की हत्या कर दी. उसके बाद शव को बैग में रखकर फरार हो गई. लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. महिला अपने बेटे का शव बैग में रखकर गोवा से कर्नाटक चली गई. लेकिन पुलिस ने उसे समय रहते गिरफ्तार कर दिया. पुलिस ने महिला का नाम सुचाना सेठ बताया है.

ये भी पढ़ें: Mohammed Shami : राष्ट्रपति मुर्मू ने मोहम्मद शमी को अर्जुन अवॉर्ड से किया सम्मानित, Video आया सामने

सुचाना सेठ की शादी 2010 में हुई थी. शादी के करीब 9 साल बाद यानी 2019 में उसने एक बेटे को जन्म दिया. 2020 में सुचाना सेठ का अपने पति से किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. उसके बाद मामला कोर्ट पहुंचा और दोनों का तलाक हो गया. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि बच्चे के पिता बच्चे से रविवार को मिल सकते हैं. लेकिन महिला नहीं चाहती थी कि उसका पति बच्चे से मिले. इसी से बचने के लिए वह शनिवार को बेटे को लेकर गोवा चली गई. जहां उसने एक होटल में बच्चे की हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें: Hanuman Laddu Bhog: अयोध्या के हनुमानगढ़ी के लड्डू हुए प्रसिद्ध, जानें हनुमान जी को लड्डूओं का भोग लगाने के लाभ

ऐसे चला वारदात का पता

बता दें कि महिला गोवा में एक होटल में ठहरी हुई थी. इसी होटल में उसने अपने चार साल के बेटे की हत्या कर दी. उसके बाद वह बच्चे का शव बैग में रखकर चली गई. जब महिला होटल में आई थी तब उसके साथ बच्चा था लेकिन जब वह होटल से गई तो उसके साथ बच्चा नहीं था. महिला को अकेला जाता देख होटल स्टाफ को उसपर शक हो गया.

ये भी पढ़ें: Farhan Akhtar Birthday: 50 साल के हुए फरहान अख्तर, सौतेली मां शबाना आजमी ने ऐसे दी बधाई

वहीं महिला जिस टैक्सी में बैठकर होटल से गई वह स्थानीय निवासी था. इसलिए होटल के स्टाफने टैक्सी वाले से फोन किया और महिला के बारे में जानकारी मांगी, टैक्सी वाले ने बताया कि वह अकेली है. उसके बाद होटल स्टाफ ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी. इसी आधार पर पुलिस ने महिला को कर्नाटक के चित्रदुर्ग में जाकर गिरफ्तार कर लिया. साथ ही बैग से बच्चे की लाश भी बरामद कर ली.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *