सच्चिदानंद/पटना: बिहार में ठंड के लिहाज से यह हफ्ता बहुत खास है. इस हफ्ते बिहार वालों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा. जनवरी की शुरुआत से ही बिहार में कोहरे का प्रकोप जारी है. साथ ही पछुआ हवा से कनकनी बढ़ी हुई है. आज सुबह से ही बिहार के कई इलाकों में बहुत घना कोहरा छाया हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह से ही राज्य के उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य भागके एक या दो स्थानों में बहुत घना कुहासा एवं शेष भागों के कुछ स्थानों में घना कुहासा छाया हुआ है.
सोमवार को भी राज्य के पश्चिमी और मध्य भाग के कुछ स्थानों में घना कुहासा छाए रहने की संभावना है, जबकि शेष भाग में सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कुहासा छाए रहने का पूर्वानुमान है.
कैसा रहेगा आज का मौसम
मौसम वैज्ञानिक डॉ.आशीष कुमार ने बताया कि राज्य में सतही पछुआ और उत्तरी पछुआ हवा का प्रवाह जारी है. एक चक्रवाती परिसंचरण अब समुद्र तल से 3.1 किमी उत्तरी पंजाब पर स्थित है. इसके फलस्वरूप अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. तत्पश्चात अगले 3 दिनों के दौरान तापमान में 2-4°C की कमी होने का पूर्वानुमान है.
आज के तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 18 से 20°C और न्यूनतम तापमान 10 से 12°C के बीच रहने का पूर्वानुमान है. राजधानी सहित अधिकांश जिलों मे घना कोहरा छाया हुआ है.
छपरा के बजाय सीवान जंक्शन से गुजरेंगी ये ट्रेनें, कुछ का बदला रूट, देखें लिस्ट यहां
कैसा रहा पिछला 24 घंटा
विगत 24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क रहा. राज्य के पूर्णिया, गया जिले के एक या दो स्थानों में बहुत घना कुहासा, पटना शहर में घना कुहासा जबकि राज्य के अधिकांश भागों में सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कुहासा छाया रहा. दिन में धूप निकलने की वजह से बिहार का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 24.3°C मधुबनी में वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 10°C बांका में दर्ज किया गया. बिहार का औसत अधिकतम तापमान 21°C और औसत न्यूनतम तापमान 13.1°C दर्ज किया गया.
.
Tags: Bihar News, Bihar weather, Local18, PATNA NEWS, Winter
FIRST PUBLISHED : January 9, 2024, 06:27 IST