जयपुर. राजस्थान के कई हिस्सों में कड़ाके की सर्दी का सितम सोमवार को भी जारी रहा. सीकर-अलवर समेत प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में रहे. जयपुर मौसम केन्द्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते सोमवार रात को प्रदेश के पूर्वी हिस्सों जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग में हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि का दौर शुरू होगा. यह दौर मंगलवार तक जारी रह सकता है.
उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह जैसलमेर, चूरू, भीलवाड़ा, पिलानी, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, गंगानगर, अलवर और सीकर में घना कोहरा छाया रहा और यहां दृश्यता 200 मीटर से कम दर्ज की गई. विभाग के अनुसार प्रदेश के एकमात्र पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंट आबू में सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु एक डिग्री नीचे दर्ज किया गया.
विभाग के अनुसार अलवर में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस, सीकर के फतेहपुर में 3.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 4 डिग्री, पिलानी में 4.8 डिग्री, सिरोही में 4.5 डिग्री, चूरू में 5.6 डिग्री, जैसलमेर में 5.8 डिग्री, ऐरनपुरा रोड-बाड़मेर में 6-6 डिग्री सेल्सियस, करौली में 6.5 डिग्री, फलोदी में 7 डिग्री, गंगानगर में 7.5 डिग्री, धौलपुर में 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया.
वहीं राज्य के तीन चार जिलों के अलावा अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस से लेकर 19.8 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.
जैसलमेर में सुबह घना कोहरा छाया नजर आया. पिछले 3 दिनों से तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई थी, लेकिन सोमवार को तापमान में दोबारा गिरावट दर्ज हुई. सुबह पूरा शहर घने कोहरे के आगोश में नजर आया. सुबह का तापमान 5.6 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग की माने तो जैसलमेर में हल्की बारिश की संभावना है. लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचाव करने का जतन करते दिखे.
आज इन जिलों में बारिश/ओलावृष्टि की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, भीलवाड़ा, कोटा और उदयपुर जिले में हल्की बारिश/ओलावृष्टि की संभावना है. इसके अलावा, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझूनू, अलवर, भरतपुर, जयपुर, अजमेर, पाली, जालौर, सिरोही, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, बारा और झालावाड़ में शीतलहर का कहर जारी रहेगा.
.
Tags: Jaipur news, Latest weather news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 9, 2024, 24:31 IST