रजत भटृ/गोरखपुर: गोरखपुर एम्स में मरीजों की सुविधा के लिए लगातार नए प्रयास किए जाते हैं और नए विभागों का संचालन होता है. इसका मकसद मरीजों को बेहतर सहूलियत के साथ अच्छा इलाज देना है. वहीं, गोरखपुर एम्स के नए कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर गोपाल कृष्ण पाल अब गोरखपुर एम्स की भी जिम्मेदारी देखेंगे. दरअर प्रोफेसर सुरेखा किशोर को पद से हटाकर उन्हें एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया है. नए कार्यकारी निदेशक गोपाल कृष्ण पाल की देखरेख में अब नए विभागों का संचालन होगा. अब गोरखपुर एम्स में तीन ऐसे नए विभाग बनेंगे जिससे मरीजों को सहूलियत मिलेगी.
गोरखपुर एम्स के नये कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर पाल ने बताया कि एम्स में मरीजों के उपचार की सारी व्यवस्था की जाती है, ताकि उन्हें सहूलियत दी जा सके. गोरखपुर एम्स में जल्द कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी और न्यूरोलॉजी के विभाग का संचालन भी शुरू किया जाएगा. इस काम को प्राथमिकता से किया जा रहा है. साथ ही कैंसर का ऑपरेशन भी शुरू होगा.
सीनियर रेजिडेंट और फैकल्टी की भर्ती
प्रोफेसर पाल ने बताया कि एम्स में सीनियर रेजिडेंट और फैकल्टी की भर्ती की जाएगी, ताकि मरीज को सुविधा दी जा सके. साथ ही इन विभागों में डीएम और एमसीएच कोर्स को भी शुरू कराया जाएगा. साथ ही रिसर्च को भी बढ़ाया जाएगा. वहीं, गोरखपुर एम्स में अभी और भी कई विभागों का संचालन होना है. इसके साथ जल्द ही एम्स में योगा केंद्र खोला जाएगा, ताकि यहां पर योग के जरिए भी मरीज को राहत दी जा सके. एम्स में आने वाले गंभीर रोगियों के उपचार के लिए यहां व्यवस्था की जाएगी. ब्लड बैंक के साथ डायलिसिस यूनिट भी जल्द ही शुरू होगी.
.
Tags: AIIMS, Gorakhpur AIIMS, Gorakhpur news
FIRST PUBLISHED : January 7, 2024, 16:59 IST