ओम प्रकाश निरंजन/कोडरमा: अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम मंदिर में प्रभु श्रीराम के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश-विदेश के लोगों में उत्साह का माहौल है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है. इसी कड़ी में देश-विदेश के साधु-संतों और विशिष्ट लोगों को विशेष आमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है. कोडरमा में अब तक आधिकारिक रूप से दो संतों को प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र प्राप्त हुआ है.
लोकल 18 से विशेष बातचीत के दौरान ध्वजाधारी धाम कोडरमा के महंत महामंडलेश्वर श्री श्री 108 सुखदेव दास जी महाराज ने बताया कि उन्हें डाक विभाग के माध्यम से प्राण प्रतिष्ठा को लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय के द्वारा जारी विशेष आमंत्रण पत्र प्राप्त हुआ है. बताया कि राम मंदिर के निर्माण से देश में तरक्की और खुशहाली बढ़ेगी. प्रभु श्रीराम की महिमा पर आज पूरा विश्व जय जयकार कर रहा है.
लाठी और गोली खाकर राम भक्तों ने दिया था बलिदान
महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन के कई वर्ष अयोध्या में बताए हैं. बताया कि अयोध्या में उन्होंने लोगों को अपने आराध्य प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि पर मंदिर को लेकर शासन-प्रशासन की गोली और लाठी खाकर बलिदान देते देखा है. उस दौर में सभी वर्ग के लोग अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर जुटते थे. बताया कि इस दौरान कई बार राम भक्तों को काफी कठिनाई का भी सामना करना पड़ा है.
प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में निभाएंगे भूमिका
महामंडलेश्वर ने बताया कि सैकड़ों साधु-संतों और हजारों लोगों की तपस्या और संघर्ष की बदौलत आज प्रभु श्रीराम के जन्म स्थान पर इतना भव्य मंदिर निर्माण का सपना पूरा हुआ है. बताया कि उन्हें 18 जनवरी से पहले अयोध्या आने का निमंत्रण दिया गया है. वहां उन्हें प्राण प्रतिष्ठा में अनुष्ठान को पूरा करने की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं दूसरी तरफ जिले के जयनगर प्रखंड के घाघडीह स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के पुजारी स्वामी कमल दास जी को भी निमंत्रण पत्र प्राप्त हुआ है.