पटना. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा पिछले 17 दिसंबर को दारोगा पद के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. दारोगा पद पर बहाली के लिए आयोजित प्रारंभिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्न पत्र का फोटो खींचकर सोशल मीडिया में वायरल करने का मामला सामने आया था. इस मामले में बिहार अवर सेवा आयोग पटना द्वारा नवादा में एक केस दर्ज कराया गया है. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर रंजन शर्मा द्वारा नवादा के नगर थाना क्षेत्र में केस दर्ज कराया गया है. दर्ज केस में नवादा जिले के एक अभ्यर्थी को आरोपी बनाया गया है.
आयोग द्वारा उसपर आरोप लगाया गया है कि उसने परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र का मोबाइल में फोटो लिया, इसके बाद परीक्षा खत्म होते ही उसने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अभ्यर्थी पर बिहार परीक्षा अधिनियम का उल्लंघन करने का भी आरोप लगाया गया है. इसके साथ ही प्रश्न पत्र लीक होने की बात भ्रामक तौर पर प्रसारित कर बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की छवि धूमिल करने की कोशिश करने का भी आरोप उसके ऊपर लगा है.
आरोप में कहा गया है कि, परीक्षा केंद्र पर मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित किया गया था इसके बावजूद आरोपी अभ्यर्थी अवैध रूप से छुपा कर फोन ले गया, उसने साजिश की तथा छवि धूमिल करने की भी कोशिश की. उस पर धोखाधड़ी करने का भी आरोप लगाया गया है. नवादा पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें कि आयोग द्वारा पिछले 17 दिसंबर को दारोगा भर्ती परीक्षा ली गई थी. इसके बाद प्रश्न पत्र लीक होने की खबर वायरल हो जाने पर मामले की जांच की गई. जांच में पाया गया नवादा के एक केन्द्र से एक अभ्यर्थी द्वारा प्रश्न पत्र का फोटो लेकर परीक्षा के बाद वायरल किया गया था. इसके बाद मामले में केस दर्ज कर दिया गया है.
.
Tags: Bihar crime news, Bihar News, Bihar viral news, Crime In Bihar, Nawada news, Paper Leak, Patna News Update
FIRST PUBLISHED : January 6, 2024, 11:15 IST