जानते हैं.. देश के ये 5 बड़े वकील कौन सी कारों के मालिक हैं… कीमत जान रह जाएंगे दंग, देखें पूरी लिस्‍ट

home / photo gallery / nation /

जानते हैं.. देश के ये 5 बड़े वकील कौन-कौन सी कारों के मालिक हैं… कीमत जान रह जाएंगे दंग, देखें पूरी लिस्‍ट

Top 5 Highest Paid Lawyer Advocate in India: देश के बड़े वकीलों के शौक भी उद्योगपति, बिजनेसमैन, नेता और अभिनेताओं से कम नहीं. सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के वकीलों को भी महंगे घर और महंगी गाड़ियां रखने का शौक रहता है. हालांकि, इनमें से कई वकील खानदानी अमीर होते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन वकीलों के पास देशी-विदेशी गाड़ियों की भरमार है. देश के कई बड़े वकीलों के पास Bugatti Mistral, Mercedes Maybach Exelero और लेम्बोर्गिनी वेनोने जैसी विदेशी लग्जरी गाड़ियां है. वहीं, अगर फीस की बात करें तो इन वकीलों को सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में बहस करने के लिए फीस प्रति मिनट के हिसाब से तय होती है. जानते है देश के 5 वरिष्ठ अधिवक्ताओं की गाड़ियों के शौक और उनकी फीस के बारे में.

01

news 18 hindi

देश के जाने-माने वकीलों में तुषार मेहता का बड़ा नाम है. हालांकि, साल 2018 से मेहता भारत के सॉलिसिटर जनरल के पद पर हैं. साल 2018 में पहली बार तुषार मेहता को भारत का एसजी बनाया गया था. लूथरा को साल 2020 में दूसरा और साल 2022 में तीसरा एक्सटेंशन मिला है. तुषार मेहता कई बड़े केसों को सुप्रीम कोर्ट में पैरवी कर चुके हैं. इसके साथ ही बीते चार सालों से सुप्रीम कोर्ट में भारत सरकार का पक्ष रखते आ रहे हैं. मेहता को एसयूवी गाड़ियों का विशेष शौक है. अभी इनके पास मर्सिडीज की एसयूवी, वॉल्वो की एसयूवी सहित कई और लग्जरी गाड़ियां है.

02

news 18 hindi

सिद्धार्थ लूथरा की गिनती भारत के बड़े क्रीमिनल लॉयर में की जाती है. लूथरा सुप्रीम कोर्ट के जाने-माने वकील के साथ-साथ एक प्रभावशाली और जरूरतमंदों का फ्री में केस लड़ने के लिए भी जाने जाते हैं. सिद्धार्थ लूथरा देश के कई विश्वविद्यालयों में कानून के छात्रों को पढ़ाते भी हैं. सिद्धार्थ लूथरा के पास भी मर्सिडीज, ओडी सहित कई विदेशी गाड़ियां हैं. सिद्धार्थ लूथरा पिछले कई सालों से सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे हैं. अगर कोर्ट फीस की बात करें तो वह एक पेशी के लिए 5 से 10 लाख रुपये चार्ज करते हैं. इनके पास भी देशी और विदेशी गाड़ियां है.

03

news 18 hindi

विकास सिंह की गिनती हाल के दिनों में देश के बड़े वकीलों में होने लगी है. सुप्रीम कोर्ट बार काउंसिल के अध्यक्ष विकास सिंह के बारे में कहा जाता है कि वह जरूरतमंद वकीलों की मदद में सबसे आगे रहते हैं. खासकर वकीलों के स्वास्थ्य देखभाल के लिए उदारतापूर्वक योगदान करते हैं और दूसरों से भी मदद करवाते हैं. सिंह फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में वकील रह चुके हैं. यह अपनी लग्जरी लाइफ के लिए भी जाने जाते हैं. हाल ही में इन्होंने बीएमडबल्यू का इलेक्ट्रिक वर्जन गाड़ी खरीदा है. इनके पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं.

04

news 18 hindi

महेश जेठमलानी की गिनती देश के बड़े वकीलों में की जाती है. महेश जेठमलानी देश के जान-माने सीनियर दिवंगत वकील राम जेठमलानी के बेटे हैं. साल 2009 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने प्रिया दत्त के खिलाफ मुंबई से चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महेश जेठमलानी एक सुनवाई के लाखों रुपए लेते हैं. गुजरात सरकार ने उन्हें तीस्ता सीतलवाड़ मामले में सरकार की ओर से सुनवाई के लिए खासतौर पर नियुक्त किया था. इनको लग्जरी लाइफ जीना विरासत में मिला है. इनके पास मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू सहित कई गाड़ियां है.

05

news 18 hindi

परमजीत सिंह पटवालिया की गिनती मौजूदा दौर में देश के बड़े वकीलों में होने लगी है. पी एस पटवालिया सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश कुलदीप सिंह पटवालिया के पुत्र हैं. पी एस पटवालिया कोर्ट में प्रति सुनवाई के 8 से 10 लाख रुपये चार्ज करते हैं. मौजूदा दौर में पी एस पटवालिया की सुप्रीम कोर्ट में अच्छी प्रैक्टिस चल रही है. पटवालिया महंगी गाड़ियां रखने का विशेष शौक रखते हैं. पटवालिया के पास फिलहाल मर्सिडीज बेंच की सबसे महंगी गाड़ी है.

अगली गैलरी

अगली गैलरी

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *