साइकिल वाली तिकड़ीः पहले दोस्त, अब हमसफर, फिर निकल पड़े महादेव का दर्शन करने

रिपोर्ट- आकाश कुमार

जमशेदपुर. पश्चिम बंगाल के तीन छात्र साइकिल से बारह ज्योतिर्लिंगों की यात्रा पर निकले हैं. सनातन धर्म को बढ़ावा देने और कुछ अलग करने का जज्बा लिए ये तीनों ज्योतिर्लिंग की यात्रा कर रहे हैं. बीते मंगलवार को शहर से रवाना होने के दौरान स्टेशन के पास तीनों छात्रों का शहर के प्रबुद्धजनों ने सम्मान किया और आगे की यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी. बारह ज्योतिर्लिंगों की यात्रा पर निकले छात्रों में पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के तुंगीदिघी के समर महतो, बीरभूम जिले के सुभोजित और राहुल शामिल हैं.

समर महतो ने बताया कि उन लोगों सितंबर माह में मात्र 18 दिनों में केदारनाथ समेत देश के प्रसिद्ध तीन मंदिरों की साइकिल से यात्रा पूरी की थी. 22 दिसंबर को तीनों ने बारह ज्योतिर्लिंगों की यात्रा की शुरुआत की थी. समर ने बताया कि सबसे पहले वह साइकिल से यात्रा पर निकला था. इसके बाद सोशल मीडिया के जरिये प्रभावित होकर सुभोजित और राहुल भी उसके साथ जुड़ गए. देवघर में दोनों उससे मिले. यहां से तीनों 25 दिसंबर को बारह ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर निकले हैं.

अभी तक तीनों ने बाबा बैद्यनाथ धाम और अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के दर्शन कर लिए हैं. अब बाकी के 11 ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए निकल पड़े हैं. जमशेदपुर के रास्ते होते हुए वे लोग पुरी में स्थित जगन्नाथ के दर्शन करेंगे उसके बाद बाकी बचे 10 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करेंगे.

हर दिन तय करते 120 किलोमीटर की दूरी
समर ने बताया कि साइकिल यात्रा के दौरान वे अपने साथ गर्म कपड़े, मोबाइल चार्जर, पावर बैंक, साइकिल के टायर, पंचर की पूरी किट, कुछ इमरजेंसी दवाइयां, लाइटर, गैस चूल्हा जैसी जरूरत के सामान साथ रखते हैं. प्रत्येक दिन वे लोग 100 से 120 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं. रात के समय किसी मंदिर या गुरुद्वारा या फिर पेट्रोल पंप पर ठहर जाते हैं.

Tags: Jamshedpur news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *