(ह्रदयेश कुमार तिवारी), निवाड़ी. भगवान श्री राम के भक्त उनकी भक्ति में कितने लीन हैं और उनमें कितनी श्रद्धा है इसका अंदाजा इस खबर से लग जाता है. श्री रामराजा सरकार को पास से निहारने के लिए एक ही दिन में भक्तों ने एक लाख से ज्यादा रुपये खर्च कर दिए. विश्व प्रसिद्ध रामराजा सरकार के मंदिर में एक जनवरी को दर्शन करने के लिए भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा था. अपने राजा की एक झलक पास से पाने के लिए लोग टूट पड़े. दरअसल, मंदिर प्रबंधन समिति यहां वीआईपी दर्शन के लिए 250 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क लेती है. इसी वीआईपी शुल्क से राजा रामसरकार के मंदिर को एक ही दिन में एक लाख रुपये की आय हुई.
तहसीलदार और व्यस्थापक श्री रामराजा मंदिर सुमित गुर्जर ने बताया कि वीआईपी दर्शन के अलावा भक्तों ने उसी दिन दो लाख रुपये का राजभोग, बालभोग और महाप्रसाद भी खरीदा. इस तरह एक जनवरी को मंदिर को तीन लाख से ज्यादा रुपये की आय हुई. इस आय से मंदिर प्रबंधन में खासा उत्साह है. मंदिर प्रबंधन श्री रामराजा सरकार के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अब और अधिक सुविधाएं बढ़ाने पर विचार कर रहा है. यह विश्व का एकमात्र राम मंदिर है जन्हा राम को राजा के रूप में पूजा जाता है.
पिछले साल इन महीनों में हुई थी 15 लाख रुपये की आय
गौरतलब है कि पिछले साल भी जून से जुलाई तक श्री राम राजा सरकार के मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी. उस वक्त भी उनके विशेष दर्शनों से मंदिर का खजाना भरा था. मंदिर प्रबंधन के मुताबिक, 1 जून से लेकर 30 जुलाई तक श्रद्धालुओं ने रामराजा सरकार को पास से निहारने के लिए 15 लाख रुपये से अधिक खर्च किए थे. पिछले साल श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में ऑनलाइन बुकिंग भी की थी.
तीन साल पहले शुरू हुई थी ऑनलाइन सेवा
गौरतलब है कि, इस मंदिर में 3 साल पहले ऑनलाइन सेवा शुरू हुई थी. जो ऑनलाइन सेवाएं यहां मिल रही हैं उनमें पूजा, विशेष दर्शन, दान और महाप्रसाद आदि शामिल हैं. श्रद्धालु ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए सेवाओं का लाभ ले रहे हैं. बीते साल 3.65 लाख श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन सेवाओं का लाभ लिया था. इस साल भी ऑनलाइन सेवा के जरिए भगवान के दर्शन करने वाले भक्तों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसके लिए प्रशासन ने एक राशि तय की है. इसमें सबसे ज्यादा उपयोग विशेष दर्शन सेवा का किया जा रहा है.
.
Tags: Bhopal news, Mp news
FIRST PUBLISHED : January 5, 2024, 15:13 IST