UP: भाजपा नेता ने महिला बन सोशल मीडिया पर फैलाया धार्मिक उन्माद, पूर्व आईपीएस ने केस दर्ज कराने को भेजा पत्र

UP: BJP leader posing woman spread religious frenzy social media, former IPS sent letter register case

यूपी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने मुरादाबाद के भाजपा नेता के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में केस दर्ज करने के लिए ऑनलाइन प्रार्थनापत्र भेजा है। आरोप लगाया है कि भाजपा नेता ने महिला डॉक्टर बनकर ट्विटर अकाउंट खोला। इसके बाद कई महीनों तक खुद को महिला के रूप में प्रस्तुत करते हुए धार्मिक उन्माद से भरी टिप्पणियां अपलोड की।

आजाद अधिकार सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने पुलिस को भेजे गए अपने प्रार्थनापत्र में आरोप लगाया कि भाजपा नेता ने महिला बनकर ट्विटर अकाउंट खोला। कई महीनों तक स्वयं को एक कट्टर हिंदू महिला के रूप में प्रस्तुत किया। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और अनुचित टिप्पणियां भी की।

कुछ महीने बाद खुद को अपने असल पुरुष रूप में प्रस्तुत किया। इन सभी तथ्यों के सार्वजनिक हो जाने पर उन्होंने अचानक अकाउंट भी डिलीट कर दिया। पूर्व आईपीएस का मानना है कि गलती या गैर जानकारी में अकाउंट के पुराने ट्वीट डिलीट नहीं हुए। उनके पास तथ्यों से जुड़े पर्याप्त साक्ष्य मौजूद हैं।

सिविल लाइन के सीओ अर्पित कपूर का कहना है कि अभी पुलिस को उनका प्रार्थनापत्र नहीं मिला है।

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *