तेल अवीव. अमेरिका ने कहा कि उसे पूरा विश्वास है कि आतंकी संगठन हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद ने गाजा के सबसे बड़े अस्पताल का इस्तेमाल इजरायली बंधकों को छिपाने में किया था. इस अस्पताल की सुरंग और तहखानों में बंधकों को रखने के सबूत मिले हैं. इन्हीं स्थानों से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद, कई प्रकार के दस्तावेज, लैपटॉप आधुनिक तकनीक वाली सामग्री आदि जब्त की गई है.
गौरतलब है कि 7 अक्टूबर को गाजा के हमास आतंकी संगठन ने इजरायल पर अप्रत्याशित हमला बोला था और इसमें 1200 से अधिक लोग मारे गए थे जबकि कुछ लोगों का अपहरण कर लिया. इन बंधकों को छिपाने के लिए स्कूल और अस्पतालों का उपयोग किया था. इजरायल ने भी कड़ा जवाब देते हुए हमास पर हमला बोला और अब तक लड़ाई जारी है. हमास के गाजा इलाके में अब तक 22,000 लोगों की मौत हो चुकी है.
अमेरिकी ख़ुफ़िया आकलन ने क्या कहा?
अमेरिकी खुफिया आकलन में अल शिफा अस्पताल परिसर के बारे में इजरायली दावों का समर्थन किया गया है, जिसमें उनका मानना है कि आतंकी समूहों ने “अल शिफा अस्पताल और उसके नीचे की साइटों का उपयोग बंधकों को छिपाने में किया था. इसी जगह से आतंकी कमांड और गतिविधियों को कंट्रोल किया जा रहा था. यहां हथियारों का स्टोर भी था. अमेरिका ने कहा कि हमास ने अस्पताल खाली करा लिया था और उसके संवेदनशील दस्तावेज जला दिए थे.
अल शिफ़ा अस्पताल में छापे के बाद मिला
नवंबर में इजरायली सेना ने अल शिफ़ा अस्पताल पर छापा मारा था. इस कदम की वैश्विक मानवतावादी संगठनों ने भारी आलोचना की थी. हालांकि छापे से पहले, इजरायली सेना ने अस्पताल के नीचे बने हमास कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का वीडियो जारी किया था. आमतौर पर अंतरराष्ट्रीय कानूनों के तहत अस्पताल पर हमला नहीं किया जाता है, लेकिन यदि उनका इस्तेमाल सैन्य उद्देश्यों के लिए किया जाता है तो फिर यह उन पर लागू नहीं होता है.
.
Tags: America, Gaza, Hamas, Israel, Israel gaza attack today, Israeli Army
FIRST PUBLISHED : January 3, 2024, 16:47 IST