04
जयदेव चौहान के मुताबिक अतीस के कई औषधीय गुण हैं. इसलिए दवा कंपनियां इसे हाथों हाथ लेती हैं. मेडिकल में जड़ के भाग का प्रयोग किया जाता है, इससे लिवर और पेट के रोगों की दवाई बनती है. यह उल्टी, खांसी, जुकाम जैसे रोगों में विशेष रूप से उपयोगी होता है. अतीस की जड़ डाइजेशन, कृमिरोग, पाइल्स, ब्लीडिंग समेत कमजोरी में भी फायदेमंद है.