ज्योति/ पलवलः कहते हैं न महिलाओं को केवल एक तिनके का सहारा मिल जाए, तो उनके हौसले की उड़ान को पंख लग जाते हैं. वे आसमान छू सकती हैं. आयरन लेडी कहलाने वाली योगेश चौधरी खेलों के प्रति महिलाओं के लिए मिसाल बन रही हैं. बीमारी से निजात पाने के लिए जिम गईं और बन गईं आयरन लेडी. हाल ही में शिलांग में आयोजित आल इंडिया आर्म रेसलिंग वूमेन चैंपियनशिप में योगेश ने गोल्ड मेडल हासिल कर महिला रैंक में पहला स्थान हासिल किया.
अब वह अंतरराष्ट्रीय स्तर गोल्ड मेडल जीतना चाहती हैं. योगेश ने अपनी कमजोरी को परास्त करने और फिटनेस के लिए जिम का साथ दिया. इस प्रयास से उनकी जिंदगी में एक नया मोड़ आया. उन्होंने आयरन लेडी के रूप में चमकना शुरू किया. उन्होंने जिम में अपनी सुधारी हुई सेहत के साथ-साथ अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भी शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें सिल्वर मेडल जीता.
सामान्य जीवनशैली
योगेश चौधरी ने बताया कि एमए और बीएड की शिक्षा प्राप्त की है. उसके बाद अपने जीवन को एक सामान्य जीवन शैली के साथ बिताया था. हालांकि, 2017 में उनकी तबीयत बेहद खराब हो गई थी और उन्हें जिम ज्वाइन करने का निर्णय लिया. जिम के असर से उनकी सेहत में सुधार हुआ और उन्होंने घर पर ही अभ्यास करना शुरू किया.
प्रयास रंग लाया
बताया कि जब उन्होंने दिल्ली में आयोजित ओपन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता. इसके बाद, उन्होंने अनेक प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया, जैसे स्टिक स्टेट प्रतियोगिता, स्ट्रांग वूमेन टाइटल, IHFF 2022 और बहुत से अन्य प्रतियोगिता में मेडल हासिल किए. उनका संघर्ष आज भी जारी है. उन्होंने अपने सपने पूरे करने के लिए दृढ़ संकल्प किया है. साथ ही महिलाओं को भी खेलों में प्रेरित कर रही हैं.
.
Tags: Haryana news, Local18, Palwal news, Sports news
FIRST PUBLISHED : December 31, 2023, 20:05 IST