हाइलाइट्स
रूस के बेलगोरोड शहर में हवाई हमले में 18 लोगों की मौत.
मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल.
ये हमले शुक्रवार को यूक्रेन पर रूसी हमलों के बाद हुए हैं, जिसमें 39 लोग मारे गए थे.
मॉस्को. मॉस्को ने यूक्रेन (Ukraine) पर दक्षिण-पश्चिम रूस के नागरिक इलाकों पर घातक हवाई हमलों का आरोप लगाया है. जिसमें सीमा के पास बेलगोरोड (Belgorod) शहर में 18 लोग मारे गए और 100 से अधिक घायल हो गए. इलाके के गवर्नर ने कहा कि यूक्रेन पर हमले (Russia-Ukraine War) के बाद से रूस पर सबसे घातक हमलों में से एक में मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल थे. जबकि एक यूक्रेनी सुरक्षा सूत्र ने जोर देकर कहा कि शनिवार की कार्रवाई में केवल सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया था. ये हमले शुक्रवार को यूक्रेन पर रूसी हमलों के बाद हुए हैं, जिसमें 39 लोग मारे गए थे.
‘बीबीसी’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक उन हमलों को कीव ने युद्ध में रूस (Russia) की अब तक की सबसे बड़ी मिसाइल बमबारी बताया था. मॉस्को ने यूक्रेन पर शनिवार के इस हमले में कई तरह के हथियारों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया, जिसमें यूक्रेनी ओल्खा और चेक-निर्मित वैम्पायर रॉकेट शामिल हैं. जबकि यूक्रेनी सुरक्षा सूत्र ने कहा कि यूक्रेनी शहरों और नागरिकों पर रूस के आतंकवादी हमलों की प्रतिक्रिया के रूप में रूसी ठिकानों के खिलाफ 70 से अधिक ड्रोन लॉन्च किए गए थे. बेलगोरोड शहर में हमलों में से एक के वीडियो में कारों के जलते ढेर को दिखाया गया है.
यूक्रेन के ड्रोन हमलों के बाद पूरे बेलगोरोड में तेज धमाकों और कारों के हॉर्न की आवाज हर जगह सुनाई दे रही थी. बेलगोरोड के क्षेत्रीय गवर्नर ने एक टेलीग्राम पोस्ट में लिखा कि आज, यूक्रेनी सेना की गोलाबारी का पिछले दो साल में सबसे गंभीर नतीजा हुआ है. वहीं रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि कीव मोर्चे पर हार से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा है, और हमें उकसाना भी चाहता है. बयान में कहा गया कि यह अपराध बख्शा नहीं जाएगा. जबकि शनिवार देर रात यूक्रेन के खेरसॉन क्षेत्र के गवर्नर ने कहा कि एक आवासीय इमारत पर रूसी गोलाबारी के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई.
रूस ने कीव पर दागीं 8 बैलेस्टिक मिसाइलें, यूक्रेन का दावा- हमला किया विफल

उसी वक्त यूक्रेनी शहर खार्किव में रूसी हमलों में 19 लोग घायल हो गए. खार्किव के क्षेत्रीय प्रशासन के प्रमुख ने कहा कि रूस ने शहर पर छह रॉकेट हमले किए. उन्होंने बताया कि घायलों में दो बच्चे और एक विदेशी नागरिक शामिल हैं. रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि बेलगोरोड इलाके में 13 मिसाइलों को नष्ट कर दिया गया. वहीं ब्रांस्क, ओरयोल, कुर्स्क और मॉस्को इलाके में 32 ड्रोनों को मार गिराया गया है. ब्रांस्क के गवर्नर ने कहा कि दो गांवों को निशाना बनाया गया और एक बच्चे की मौत हो गई.
.
Tags: Russia, Russia ukraine war, Ukraine News, Ukraine war
FIRST PUBLISHED : December 31, 2023, 04:47 IST