लखनऊ40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शहर में थानों के पुलिसकर्मियों के साथ दो एसीपी, छह इंस्पेक्टर, 97 दरोगा, 355 सिपाही और पांच कंपनी पीएसी अतिरिक्त लगाई गई है।
लखनऊ पुलिस ने नए साल के जश्न पर ग्रहण न लगे इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंजताम करते हुए लोगों को एडवाइजरी जारी की है, कि यदि नए साल में ड्रिंक करनी है तो बाहर निकलने से पहले ड्राइवर का इंतजाम कर लें, वरना नए साल का सूरज हवालात से निकल कर देखने को मिलेगा…

मॉल, रेस्टोरेंट, होटल आदि में क्षमता से अधिक लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित है।
पुलिस ने सभी होटल, रेस्टोरेंट, बॉर और शॉपिंग मॉल में पार्टी