Video: सीएम मोहन यादव के इस अनोखे कैबिनेट मंत्री ने बनाई गजक, दमादम चलाए हाथ

ग्वालियर. ग्वालियर में एक बार फिर मुख्यमंत्री मोहन यादव के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का अनोखा अंदाज देखने मिला है. अपने ग्वालियर प्रवास के दौरान 30 दिसंबर को विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण के लिए निकले कैबिनेट मंत्री तोमर किला गेट पहुंचे. वे यहां गजक बनाते नजर आए. उन्होंने गजक बनाने वाले कारीगरों से पहले उनका हाल-चाल जाना इसके बाद फिर खुद ही हाथ में गजक कुटनी लेकर गजक को कूटने लगे. मंत्री तोमर ने एलिवेटेड रोड और लधेड़ी औषधालय का भी निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री तोमर ने लोकसभा चुनाव को लेकर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी लोकसभा चुनाव में 29 में से 29 सीटें जीतेगी. कैबिनेट मंत्री तोमर ने लधेड़ी स्थित दीनदयाल औषधालय का निरीक्षण करने के दौरान व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक निर्देश दिए.

इससे ठीक एक दिन पहले वे 29 दिसंबर की दोपहर तोमर सिविल अस्पताल हजीरा पहुंचे. उन्होंने अपने संकल्प के तहत अस्पताल में साफ-सफाई की. उन्होंने अस्पताल के सार्वजनिक प्याऊ की अपने हाथों से सफाई की. अस्पताल के निरीक्षण के दौरान मंत्री तोमर ने डॉक्टरों और सफाई कर्मियों को स्वच्छता को लेकर सख्त हिदायत भी दी. उन्होंने कहा कि अगली बार गंदगी मिलने पर सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. तोमर ने अपने विधानसभा क्षेत्र में रहने के दौरान अस्पताल की साफ-सफाई का संकल्प लिया है.

अस्पताल में साफ सफाई करने के बाद कैबिनेट मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर जनता के बीच पहुंचे. उन्होंने आमजन और दुकानदारों से मिलकर हालचल पूछा. इसके बाद उन्होंने स्टेट बैंक चोराहे पर जूता कारीगर के साथ जमीन पर बैठकर उससे हाल पूछा और आर्थिक मदद का आश्वासन दिया. रास्ते में बुजुर्ग महिला के पैरों में माथा रखकर चुनाव में आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद दिया. जब चाट की दुकान पर पहुंचे तो मंत्री जी आम लोगों के साथ गोल गप्पे का लुफ्त भी उठाते नजर आए.

मंत्री तोमर ने अयोध्या में राम मंदिर पर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहा कि लंबे समय से इसके लिए जिन लोगों ने संघर्ष किया आज मैं उन सभी को प्रणाम करता हूं. देश में भव्य मंदिर अयोध्या में बनकर तैयार है. यह हमारे लिए गर्व का मौका है. उन्होंने कांग्रेस के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में न पहुंचने को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस भगवान राम को नहीं मानती है तो वह उनका निर्णय है. यह पूछने वाली बात है कि आखिर वह किसको पूज रहे हैं, वोट के समय जरूर कांग्रेस राम नाम को पूजती है.

Tags: Mp news, Pradhuman Singh Tomar



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *