CM सिद्धारमैया ने तीन वरिष्ठ विधायकों को दी बड़ी जिम्मेदारी, प्रमुख पदों पर किया नियुक्त

CM सिद्धारमैया ने तीन वरिष्ठ विधायकों को दी बड़ी जिम्मेदारी, प्रमुख पदों पर किया नियुक्त

फाइल फोटो

बेंगलुरु:

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) ने सरकार के कामकाज को लेकर आलोचनात्मक रवैया रखने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक बी. आर. पाटिल (B. R. Patil) और बसवराज रायरेड्डी (Basavaraj Rayareddy) को शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री के दर्जे के साथ क्रमश: अपना सलाहकार और आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया. ऐसा समझा जा रहा है कि सिद्धारमैया का यह कदम सत्तारूढ़ दल के भीतर असंतोष को शांत करना है.

यह भी पढ़ें

उन्होंने एक अन्य अनुभवी कांग्रेस विधायक आर. वी. देशपांडे (R. V. Deshpande) को भी कैबिनेट मंत्री के दर्जे के साथ प्रशासनिक सुधार आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया. पाटिल अलंद निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं, जबकि रायरेड्डी और देशपांडे क्रमशः येलबर्गा और हलियाल विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. तीनों नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से की गई हैं. रायरेड्डी और देशपांडे दोनों ही सरकार में पूर्व मंत्री भी रह चुके हैं.

तीनों विधायकों को है लंबा अनुभव

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, इन नियुक्तियों के जरिये सिद्धारमैया ने निश्चित रूप से विधायकों को शांत करने की कोशिश की है, लेकिन ये तीन नेता अपने विशाल अनुभव की वजह से सरकार के समक्ष आने वाले मुद्दों और स्थितियों के प्रबंधन में निश्चित रूप से मुख्यमंत्री के लिए उपयोगी साबित होंगे. तीनों वरिष्ठ विधायक मंत्री पद के दावेदार थे और मंत्रिमंडल में शामिल न किए जाने को लेकर नाराज बताए जा रहे थे.

ये भी पढ़ें – झारखंड: CM सोरेन का सरकार के 4 साल होने पर बड़ा ऐलान, 50 साल वालों को भी मिलेगी वृद्धावस्‍था पेंशन

ये भी पढ़ें – नीतीश को मिली तीर की ‘कमान’, JDU ने बताया- INDIA गठबंधन के ‘विचारों के प्रधानमंत्री’ और संयोजक

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *