49 साल काजोल ने घटाया वजन, कटाए बाल! बदला डाला पूरा LOOK, लोग हैरान- ये मेहनत है या चमत्कार?

नई दिल्ली. बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अक्सर सेलिब्रिटीज अपने बचपन की तस्वीरों के साथ फैंस को सरप्राइज्ड करते हैं, लेकिन हाल में काजोल ने अपनी एक पोस्ट के साथ कुछ तस्वीरों को शेयर किया है, जिसको देखने के बाद हर कोई सरप्राइज्ड है. कम वजन और छोटे-छोटे बालों के साथ काजोल को देख फैंस शॉक्ड हैं. फैंस ये जानने के लिए बेकरार हैं कि ये मेहनत है या कोई चमत्कार हैं.

पहली नजर में इस तस्वीर को देख लोगों को लगा कि काजोल ने किसी हॉलीवुड एक्ट्रेस की तस्वीरों को शेयर किया है. कुछ को लगा कि उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म के लिए ये लुक लिया है. लेकिन कैप्शन से साफ हुआ कि मसला क्या है. चलिए आपको बताते हैं…

ब्लैक कलर की ड्रेस में काजोल बेहद हसीन दिखाई दे रही हैं. शॉर्ट हेयर और ब्रॉड फोरहेड में काफी डिफरेंट लग रही हैं. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने अपनी इच्छा को पूरा कर लिया है. दरअसल, हाल ही में नेटफ्लिक्स इंडिया के फिल्म एक्टर्स राउंडटेबल पर उन्होंने ‘हैनिबल’ की भूमिका निभाने की अपनी इच्छा साझा की थी. काजोल ने चर्चित अमेरिकी साइकोलॉजिकल थ्रिलर ‘हैनिबल’ के विलने के लुक में अपनी एआई जनरेटेड तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसके बाद से वे एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं.

Kajol, Kajol news, Kajol Films, Kajol Hit movies, Kajol Artificial Intelligence, Kajol Artificial Intelligence Look, Kajol as Hannibal, Kajol wants to play something as unapologetically black Hannibal, unapologetically black, Hannibal on Netflix, Film Actors Roundtable, popular evil character, Kajol wants to play popular evil character

काजोल एक बार फिर निगेटिव रोल प्ले करना चाहती हैं.

काजोल ने खुद को फेमस वैंपायर किरदार में बदलने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया. इस तस्वीरों को साथ उन्होंने लिखा है- ‘अंततः मैं इस विचार को घर ले आई. इसके लायक थी. PS- मुझे यह लुक पसंद है, मैं इसे किसी दिन आईआरएल (वास्तविक जीवन में) आजमा सकती हूं #myvillainera #projectgoals #MyHannibalLook.

Kajol, Kajol news, Kajol Films, Kajol Hit movies, Kajol Artificial Intelligence, Kajol Artificial Intelligence Look, Kajol as Hannibal, Kajol wants to play something as unapologetically black Hannibal, unapologetically black, Hannibal on Netflix, Film Actors Roundtable, popular evil character, Kajol wants to play popular evil character

काजोल का पोस्ट.

काजोल राजीव राय की 1997 में आई मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म ‘गुप्त’ में अपने निगेटिव भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस का फिल्मफेयर पुरस्कार जीतने वाली पहली महिला एक्ट्रेस बनी थीं. वह अब तक 6 फिल्मफेयर पुरस्कारों सहित कई अन्य पुरस्कार जीत चुकी हैं. 6 बार बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड जीतकर वह अपनी दिवंगत मौसी नूतन के रिकॉर्ड की बराबरी कर चुकी हैं.

Tags: Entertainment news., Kajol

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *