तेल अवीव35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रिपोर्ट्स के मुताबिक- गाजा में अब तक करीब 20 हजार फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं। अब कब्रिस्तानों में दफनाने की जगह कम पड़ने लगी है। (फाइल)
इजराइल की सरकार और वॉर कैबिनेट के मुताबिक, गाजा में जंग हमास को पूरी तरह खत्म करने तक चलेगी और इसमें दो साल लग सकते हैं। यह दावा ब्रिटिश अखबार ‘द सन’ की रिपोर्ट में किया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक- कैबिनेट ने इजराइली डिफेंस फोर्सेस (IDF) को बता दिया है कि हमास की मिलिट्री पॉवर को पूरी तरह खत्म करना है, ताकि फ्यूचर में वो कभी 7 अक्टूबर जैसे हमलों को अंजाम न दे सके।
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि इजराइल ने 7 टारगेट सिलेक्ट किए हैं और इनमें से 6 पर सरकार, इंटेलिजेंस एजेंसियां और IDF तेजी से काम कर रही हैं।
इजराइल के सेदरॉत शहर का एक खाली रेस्टोरेंट। रिपोर्ट्स के मुताबिक- गाजा में जारी जंग की वजह से इजराइल की इकोनॉमी 2% तक कमजोर हो सकती है।
गर्मियों तक पहला फेज पूरा होगा
- रिपोर्ट में कैबिनेट मीटिंग में हुई चर्चा के हवाले कहा गया है कि IDF अगले साल मई-जून (2024) तक हमास के खात्मे से जुड़ा पहला फेज पूरा कर लेगी। इसके बावजूद इस आतंकी संगठन को पूरी तरह नेस्तनाबूद करने में दो साल लगेंगे।
- मीटिंग में डिफेंस मिनिस्टर योव गैलेंट ने कहा- गाजा में जंग लंबी और सख्त है और इसके लिए बड़ी कीमत चुकानी होगी। इसके बावजूद हम तैयार हैं, क्योंकि ऐसा करने की वाजिब वजहें हैं। टारेगट हासिल करने के लिए ताकत, समर्थन और एकता की जरूरत है। ये इजराइल के वजूद की जंग है। हमास खत्म होगा।
- गैलेंट ने संसद (नीसेट) की पार्लियामेंट्री और डिफेंस कमेटी के सामने कहा- हमें यह याद रखना होगा कि यह जंग कई मोर्चों पर लड़ी जा रही है। अब तक सात फ्रंट्स सामने आ चुके हैं। गाजा, लेबनान, सीरिया, वेस्ट बैंक, इराक, यमन और ईरान। आप देख रहे होंगे कि सरकार और IDF इन सात में से छह फ्रंट्स पर मौजूद है और दुश्मन को माकूल जवाब दिया जा रहा है। मैंने पहले ही कहा कि यह हमारे वजूद की जंग है। हम पीछे नहीं हटेंगे।
इजराइल ने पिछले दिनों साफ कर दिया था कि गाजा में जारी जंग का फायदा लेबनान का आतंकी संगठन हिजबुल्लाह उठाने की कोशिश कर रहा है। इसलिए अब इस फ्रंट पर भी उसी तरह जवाब दिया जाएगा, जैसा गाजा में दिया जा रहा है।
सीजफायर की संभावना नहीं
- इसी मीटिंग के हवाले से बताया गया है कि प्राइम मिनिस्टर बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि सीजफायर की कोई उम्मीद नहीं है और हमास का खात्मा ही पहला टारगेट है। उन्होंने कहा- इजिप्ट में सीजफायर के लिए बातचीत चल रही थी। ये बेनतीजा रही।
- पिछले दिनों नेतन्याहू ने अमेरिकी अखबार ‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ में आर्टिकल लिखा था। इसके उन्होंने कहा था- हमास को खत्म करना ही होगा। गाजा में किसी तरह के हथियारबंद गिरोह नहीं होने चाहिए। इसके अलावा फिलिस्तीनी सोसायटी को कट्टरपंथी सोच से बाहर लाना होगा। जब तक हम इन टारगेट्स को पूरा नहीं करेंगे इजराइल और फिलिस्तीन में अमन कायम नहीं हो सकेगा।
- पिछले हफ्ते इजराइल ने गाजा में करीब 100 टारगेट हिट किए। इसके अलावा ग्राउंड ऑपरेशन्स भी जारी हैं। फिलिस्तीन की रेड क्रीसेंट सोसायटी का कहना है कि गाजा सिटी में उसका हेडक्वॉर्टर तबाह हो चुका है। हमास का दावा है कि इस जंग में 20 हजार 915 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं।