शशिकांत ओझा/पलामू. नए साल में लोग पिकनीक मनाने के लिए खास जगह की तलाश में रहते हैं. प्रकृति की खूबसूरती के बिच सुकून का अहसास होता है. अगर आप भी प्रकृति की खूबसूरत वादियों के बीच वक्त गुजारना चाहते हैं तो इस रिपोर्ट में हम आपको खास जगह के बारे में बताने जा रहे हैं. इस जगह की खासियत जान आप चौक जायेंगे. यहां आने के बाद आपको अलग तरह का अहसास होगा.
पिकनिक मनाने के लिए लोग खास जगह की तलाश करते हैं. पिकनिक स्पॉट की अपनी खासियत भी होती है. प्रकृति की खूबसूरती के साथ रोचक बात मिले तो मन लालायित रहता है. ऐसी ही रोचक कहानी है पलामू जिले के टूनटुनिया पहाड़ की. जी हां, नाम से ही खासियत का पता आप लगा सकते हैं. पड़वा प्रखंड में स्थित प्रकृति की ये धरोहर है. जहां की खासियत है कि यहां में पत्थर को आपस में टकराने पर टन टन की आवाज आता है. जिसकी वजह से पहाड़ का नाम टूनटुनिया पड़ा.- ऐसी खासियत जान आप एक बार यहां आना जरूर पसंद करेंगे. हालांकि इसका कोई पता नहीं लगा पाया कि आखिर ऐसा क्यों होता है, लेकिन पत्थर के टकराने की आवाज लोगों को खूब मनोरंजित करती है.
झील का भी दिखता है नजारा
स्थानीय बद्रीनाथ कुमार ने लोकल18 को बताया कि ये जगह बेहद खास है. नए साल में सैकड़ों लोग पिकनिक मनाने आते हैं. टूनटुनिया पहाड़ की सबसे खासियत है कि यहां का पत्थर आपस में टकराने पर टन टन का आवाज आता है. वहीं 250 से 300 फिट ऊंचाई पर स्थित पहाड़ की ऊंचाई पर भगवान भोलेनाथ स्थापित है. जहां पूजा करने लोग आते हैं. यह पहाड़ टांड़ पतरा, झरी और छेचौरी गांव से घिरा हुआ है. पहाड़ के आस पास और भी पहाड़ हैं. जहां से सिखिया खोरी झरना लोगों को खूब मनोरंजित करता है. लोग यहां स्नान भी करते हैं. यह पहाड़ सदाबह नदी के तट पर है. लोगों को यहां पहाड़, नदी और झरने सभी देखने को मिलता है.
साल में तीन बार मेले का होता है आयोजन
उन्होंने बताया कि यहां मकर संक्रांति, शिवरात्रि और रक्षा बंधन में मेले का आयोजन होता है. जहां दूर दूर से लोग मेले का आनंद लेने आए हैं. नए साल में लोग भगवान शिव पर जलाभिषेक करते हैं. हर साल दूर दूर से लोग पिकनिक मनाने भी पहुंचते हैं. पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर से 30 किलोमीटर दूर है टूनटुनिया पहाड़., जो पड़वा प्रखंड में सदाबह नदी के तट पर स्थित है. यहां आने के लिए आप सड़क मार्ग से पहुंच सकते हैं, जो मेदिनीनगर से पड़वा मोड़ होते हुए पाटन के रास्ते में मान आहार मोड़ से बाई ओर नहर के रास्ते से 4 किलोमीटर चलकर पहुंच सकते हैं.
.
Tags: Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Palamu news
FIRST PUBLISHED : December 27, 2023, 14:51 IST