उज्जैन-इंदौर रेलवे स्टेशन पर ही महाकाल की भस्म आरती का आनंद, हो रहा खास इंतजाम

रतलाम. बाबा महाकाल के भक्तों को भारतीय रेलवे तोहफा देने की तैयारी में है. अब भक्तों को उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिदिन सुबह होने वाली भस्म आरती में शामिल नहीं होने की कसक नहीं रहेगी. रेलवे, उज्जैन और इंदौर के स्टेशन पर वीआर तकनीक से इसे दिखाने का प्रबंध कर रहा है. जिससे कि भक्तों को सीधे बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल होने का अनुभव मिलेगा.

पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि वर्चुअल रियलिटी यानी वीआर तकनीक से भस्म आरती के दर्शन की व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए भोपाल की एक निजी कंपनी को रेलवे ने काम सौंपा है. उन्होंने कहा कि रेलवे, कंपनी को उज्जैन और इंदौर स्टेशन पर 200 वर्ग फुट जगह दे रहा है. इसमें कंपनी अपने खर्च से उपकरण लगाएगी और रेलवे को हर साल करीब 10 लाख रूपए अदा भी करेगी.

वीआर तकनीक से लाइव दर्शन
रेलवे अधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि इस तकनीक का उपयोग महाकाल की भस्म आरती के दर्शन के अलावा बाबा महाकाल के लाइव दर्शन और अन्य ऐतिहासिक स्थलों को दिखाने में भी किया जाएगा. कंपनी अपने शुल्क तय कर श्रद्धालुओं को दर्शन की यह सुविधा देगी. उन्होंने बताया कि पहले चरण में करीब दो साल के लिए कंपनी को ये काम सौंपा जा रहा है.

खुशखबरीः बाबा महाकाल के भक्त अब रेलवे स्टेशन पर ही देख सकेंगे भस्‍म आरती, खास है तैयारी

रेलवे स्टेशन पर भस्म आरती का आनंद
उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए देशभर से लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं. इनमें से सभी को अलसुबह होने वाली भस्म आरती में शामिल होने का मौका नहीं मिल पाता और श्रद्धालु इस आरती को सीधे देख भी नहीं पाते. इसलिए ये व्यवस्था की जा रही है. रेलवे की उपलब्ध कराई जा रही वीआर तकनीक से श्रद्धालुओं को साक्षात भस्म आरती में शामिल होने के साथ बाबा के दर्शन का अनुभव मिलेगा.

Tags: Mahakaleshwar temple, Mp news, Ujjain mahakal mandir

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *