नई दिल्ली :
Salman Khan Birthday: सलमान खान अपनी फिल्मों के लिए जितना हिट रहे हैं, उतना ही फेमस अपनी लव रिलेशनशिप को लेकर रहे हैं. सलमान खान की जिंदगी में कई गर्लफ्रेंड्स आई और गईं. कुछ के बारे में तो ये भी कहा गया कि मामला शादी तक पहुंच गया था. शादी के कार्ड भी छपे लेकिन सलमान खान की बारात नहीं सज सकी. संगीता बिजलानी, सोमी अली, ऐश्वर्या राय जैसे नामों से तो सब वाकिफ हैं. लेकिन ये कम ही लोग जानते हैं कि सलमान खान एक हसीना के प्यार में इस कदर दीवाने थे कि उनका घंटों सड़क पर खड़े रहकर इंतजार करते थे. उस हसीना से शादी की बात भी पक्की हो चुकी थी. सब कुछ ठीक होता तो सलमान खान का रिश्ता अशोक कुमार से जुड़ जाता. लेकिन एक और एक्ट्रेस की एंट्री से स्टोरी में ट्विस्ट आ गया.
यह भी पढ़ें
अशोक कुमार की नातिन से प्यार
सलमान खान के कॉलेज के किस्सों में ये किस्सा भी शामिल है. उन्हें अपने कॉलेज में पढ़ने वाली शाहीन जाफरी से बेपनाह प्यार था. कहा जाता है कि सलमान खान अपने घर में भी शाहीन जाफरी से शादी की हसरत जता चुके थे और उन्हें मंजूरी भी मिल गई थी. शाहीन जाफरी से सलमान खान इस कदर प्यार करते थे कि उनसे मिलने के लिए घंटो एक ही जगह खड़े होकर इंतजार करते थे. शाहीन जाफरी बॉलीवुड के लेजेंड्री स्टार अशोक कुमार की बेटी की बेटी हैं. जब वो 19 साल की थीं, तब ही सलमान खान उन्हें दिल दे चुके थे.
इस एक्ट्रेस की वजह से आया ट्विस्ट
सलमान खान और शाहीन जाफरी की शादी हो चुकी होती, लेकिन एक एक्ट्रेस की एंट्री से उनकी लाइफ में बड़ा ट्विस्ट आ गया. ये एक्ट्रेस थीं संगीता बिजलानी, जो उस वक्त खूबसूरती का एक ताज जीत चुकी थीं और उसी जिम में जाया करती थीं, जहां सलमान खान और शाहीन जाफरी जाया करते थे. कहा जाता है कि वहीं सलमान खान और संगीता बिजलानी की नजदीकियां बढ़ने लगीं और उनका शाहीन जाफरी से ब्रेकअप हो गया. वहीं संगीता और सलमान आज भी अच्छे दोस्त हैं.