भिंड. भिंड पुलिस ने एक अजीबोगरीब मामले का पर्दाफाश किया है जिसमें शातिर आरोपी लोगों को खाकी का खौफ दिखाकर लोगों के साथ ठगी करता था. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, भिंड पुलिस कंट्रोल रूम में पदस्थ प्रधान आरक्षक अरुण दीक्षित ड्यूटी पर थे, तभी फोन आता है कि ‘मैं भोपाल कमिश्नर कार्यालय से सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह बात कर रहा हूं. आप मुझे गार्ड की व्यवस्था करें, मैं यूपी की ओर जा रहा हूं. इसके बाद प्रधान आरक्षक ने असमर्थता जाहिर की और कहा कि यह मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं है. आप डीएसपी हेडक्वार्टर से बात करें. आरोपी ने फिर डीएसपी हेडक्वार्टर का नंबर लिया और फोन लगाकर डीएसपी हेडक्वार्टर संजय कोच्छा से कहा कि मैं भोपाल कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र का गनमेन बात कर रहा हूं. साहब से बात कर लीजिए. जैसे ही डीएसपी हेडक्वार्टर ने बात शुरू की.
आरोपी ने बातचीत करते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर से कहा- बेटा कैसे हो. इतना सुन उन्हें संदेह हुआ और उन्होंने आरोपी की पूरी बातचीत से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया. फिर क्या था, आरोपी की कुंडली खंगाली गई तो पुलिस को कई राज हाथ लगे. तुरंत इसकी जानकारी साइबर सेल थाना प्रभारी दीपेन्द्र यादव को दी गई. उन्होंने समय रहते हुए आरोपी युवक को रौन थाना क्षेत्र से दबोच लिया.
जब पुलिस ने आरोपी युवक से सख्ती से पूछताछ की गई तो धीरे धीरे उसने और भी कई राज उगल दिए. आरोपी पुलिस का रौब जमाकर लोगों के साथ ठगी करता था. ऐसे ही और मामले भी सामने आए. आरोपी यूपी और एमपी के कई शहरों में खाकी का रौब जमाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करता था. आरोपी ने अपना नाम अंकित, उम्र 26 निवासी ग्राम गड़ी पिपारी थाना सहसो इटावा उत्तर प्रदेश बताया.
आरोपी पर जालौन, सहसो, एमपी के ग्वालियर, भोपाल में भी मामले दर्ज हैं. आरोपी अंकित ने पहले गनमेन बनकर बात की, फिर कमिश्नर बना लेकिन उसकी चालाकी डीएसपी हेडक्वार्टर संजय कोच्छा के सामने नहीं चल पाई. वह अपने खुद बुने हुए जाल में फंस गया.
संजय कोच्छा, डीएसपी हेडक्वार्टर ने बताया, ‘सोमवार को 10 बजे के आसपास का मामला होगा. कंट्रोल रूम से एक प्वॉइंट चला जिसमें बताया गया कि उमरी थाने से किसी व्यक्ति को दो गार्ड की आवश्यकता है. इस संबंध में पहला कॉल कंट्रोल रूम से उमरी थाने गया, फिर उमरी थाने से मेरे पास आया. जब उस व्यक्ति से मेरी बात हुई तो उसने बताया कि मैं एसआई रविंद्र सिंह बात कर रहा हूं और अब कमिश्नर साहब बात करेंगे.’
कोच्छा ने आगे बताया, ‘जिन कमिश्नर साहब से युवक बात कराना चाह रहा था, उनके साथ मैं पहले भी काम कर चुका हूं. मुझे आवाज में कुछ गड़बड़ी लगी. तस्दीक के लिए मैंने साइबर सेल से कहा. लोकेशन उसकी थाना रौन के आसपास पाई गई. साइबर सेल की टीम तत्काल रवाना हुआ लेकिन वह वहां से निकल चुका था और उमरी की तरफ आ रहा था, रास्ते में ही उसे दबोच लिया.’
पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि वह यूपी में जेल में बंद शख्स से मिलने जाने वाला था. वह अपने साथ दो गार्ड लेकर जाना चाहता था, ताकि अपना रौब जमा सके लेकिन उसकी योजना सफल नहीं हो पाई.
.
Tags: Ajab Gajab news, Bhind news, Mp news
FIRST PUBLISHED : December 26, 2023, 19:06 IST