- Hindi News
- Business
- Flat Trading In Stock Market Today ; Sensex Fell 9 Points And Opened At 71,097, Listing Of Shares Of 3 Companies Today
मुंबई12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शेयर बाजार में आज यानी मंगलवार (26 दिसंबर) को फ्लैट कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 9 अंक की गिरावट के साथ 71,097 के स्तर ओपन हुआ। वहीं निफ्टी में 16 अंक की तेजी रही। ये 21,365 के स्तर पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में तेजी और 6 में गिरावट देखने को मिल रही है।
आज 3 कंपनियों के शेयर्स की लिस्टिंग
आज शेयर मार्केट में 3 कंपनियों के शेयर्स की लिस्टिंग होगी। इसमें मुथूट माइक्रोफिन लिमिटेड, मोतीसंस ज्वैलर्स लिमिटेड और सूरज एस्टेट डेवलपर्स लिमिटेड शामिल हैं। इन तीनों ही कंपनियों के IPO 18 दिसंबर से 20 दिसंबर तक खुले थे।
इनोवा कैपटैब लिमिटेड के IPO में निवेश का आखिरी मौका
इनोवा कैपटैब लिमिटेड के IPO में पैसा लगाने का आज आखिरी मौका है। इसका IPO 21 दिसंबर से खुला है, जो आज यानी 26 दिसंबर को बंद होगा। 29 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होगा। इश्यू का प्राइस बैंड ₹426-₹448 है। ₹570 करोड़ जुटाने के लिए कंपनी ये IPO लाई है। 2005 में बनी कंपनी इनोवा कैपटैब लिमिटेड एक फार्मास्युटिकल कंपनी है।
शनिवार और रविवार के अलावा 2024 में 14 दिन नहीं होगा कारोबार
अगले साल यानी 2024 में शनिवार और रविवार के अलावा 14 दिन शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा। शेयर बाजार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर, 8 मार्च को महा शिवरात्रि, 25 मार्च को होली, 29 मार्च गुड फ्राइडे, 11 अप्रैल ईद, 17 अप्रैल रामनवमी, 1 मई महाराष्ट्र दिवस, 17 जून बकरीद, 17 जुलाई मुहर्रम, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस, 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती, 1 नवंबर पर दिवाली, 15 नवंबर गुरुनानक जयंती और 25 दिसंबर को क्रिसमस पर शेयर बाजार बंद रहेगा।
शुक्रवार को बाजार में रही थी तेजी
इससे पहले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी शुक्रवार (22 दिसंबर) को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 241 अंक की तेजी के साथ 71,106 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में भी 94 अंक की तेजी रही। यह 21,349 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट देखने को मिली थी।