ओंकारेश्वर में दर्शन के लिए 1 जनवरी तक नहीं होगी ऑनलाइन बुकिंग, जानें वजह

रिपोर्टः अमित जायसवाल

खंडवा. तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर नर्मदा में आस्था की डुबकी लगाने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों के बीच यहां आने वालों की संख्या बढ़ी है. इस दौरान प्रशासन ने दर्शनों के लिए नई व्यवस्था लागू कर दी है. इसके तहत 24 दिसंबर से 1 जनवरी तक ऑनलाइन विशेष दर्शन और अभिषेक, पूजन बुकिंग नहीं होगी.

भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग खंडवा जिले में स्थित है. यहां साल 2023 के समापन और 2024 की अगुवाई के बीच उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सख्ती की जा रही है. जिला प्रशासन के कड़े निर्देश पर स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड पर है. स्थानीय प्रशासन की टीम हरकत में आई है और सार्वजनिक मार्गों सहित नए झूला पुल, गजानंद आश्रम के सामने और ब्रह्मपुरी पार्किंग का अतिक्रमण हटाया गया है. इसके साथ ही नर्मदा में चलने वाली अवैध नावों को भी जब्त किया जा रहा है.

दर्शन की नई व्यवस्था
ओंकारेश्वर में रविवार से नई व्यवस्था लागू कर दी गई है. यहां 24 दिसंबर से 1 जनवरी तक ऑनलाइन विशेष दर्शन और अभिषेक पूजन, बुकिंग नहीं होगी. निःशुल्क दर्शन स्लॉट टोकन बुकिंग भी जरूरी नहीं रहेगी. वीआईपी दर्शन और अभिषेक पूजन के लिए मंदिर परिसर के आलावा 2 अन्य विशेष काउंटर बनाए गए हैं.

ओंकारेश्वर में दर्शन के लिए नई व्यवस्था लागू, 1 जनवरी तक नहीं होगी ऑनलाइन बुकिंग, जानें वजह

हजारों की भीड़
जानकारी के मुताबिक रविवार को छुट्टी होने के कारण तकरीबन 50 हजार से अधिक लोग भगवान के दर्शन करने के लिए पहुंचे. इस दौरान लोगों की दर्शन के लिए काफी देर तक इंतजार करने पड़ा. बताया जा रहा है कि भक्तों के ओंकारेश्वर जाने का सिलसिला नए साल तक जारी रहेगा.

Tags: Madhya pradesh news, Mp news, Omkareshwar jyotirlinga

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *