नई दिल्ली: जैसे-जैसे देश में सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे कोरोना भी और विकराल होता जा रहा है. भारत में कोरोना वायरस काफी तेजी से पांव पसार रहा है और कोविड नया वैरिएंट जेएन.1 भी तेजी से फैल रहा है. इस बीच भारत में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या 4 हजार पार कर गई है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 628 नए केस सामने आए हैं और इस दौरान एक लोगों की मौत हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 628 नए मामले आए और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 4,054 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में केरल में संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,33,334 हो गई. देश में वर्तमान में संक्रमितों की संख्या 4,50,09,248 है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार बीमारी से उबर चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,71,860 हो गई है जबकि रोग से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है. मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.
सबसे अधिक केरल में कोरोना से हाहाकार
केरल में कोविड-19 128 नए मामले आए और पिछले 24 घंटे संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार केरल में 128 नए मामले आए हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,128 हो गई है. राज्य में संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु की सूचना है जिससे तीन साल पहले महामारी शुरू होने के बाद से संक्रमण से मारे गए लोगों की संख्या अब बढ़कर 72,064 हो गई है. संक्रमण की पुष्टि होने के बाद बीमारी से उबर चुके, अस्पताल से छुट्टी पा चुके या राज्य से जा चुके लोगों की संख्या 247 है। इसे मिला कर राज्य में संक्रमण से उबर चुके इस श्रेणी के लोगों की संख्या बढ़कर अब तक 68,38,529 हो चुकी है.
.
Tags: Coronavirus, Coronavirus cases, Covid19
FIRST PUBLISHED : December 25, 2023, 12:59 IST