चलती कार में युवकों ने किया स्टंट, पुलिस ने थमाया 36 हजार का चालान, वीडियो वायरल

विजय कुमार/नोएडा: सोशल मीडिया पर आए दिन सड़कों पर स्टंट करते हुए बाइक और कारों का वीडियो वायरल होते रहता हैं. युवाओं के सड़क पर स्टंटबाजी करने से न सिर्फ उनकी जान को खतरा रहता है बल्कि सड़क पर गुजरने वाले अन्य लोगों की जान भी खतरे में पड़ जाती है. कुछ ऐसा ही मामला नोएडा के सेक्टर 62 में दिखा. जहां एक कार पर सवार युवकों द्वारा भीड़भाड़ वाले स्थान पर हूटर बजाकर हुड़दंग मचाया गया. वीडियो में कार की सनरुफ से एक युवक भी बाहर निकल कर स्टंट करता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए कार की पहचान करते हुए मोटा चालान थमा दिया है.

मामला नोएडा के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 62 का है. जहां कार सवार युवकों द्वारा भीडभाड़ वाली सड़क पर हूटर बजाकर हुड़दंग किया जा रहा था. वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि किस तरह से एक युवक कार की सनरूफ के ऊपर बाहर निकल कर स्टंट कर रहा है और लगातार हूटर भी बज रहा है. स्टंटबाजी का यह वीडियो सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हो रहा है और लोग इस पर कार्रवाई की मांग कर रहें हैं. जिसके बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए चालान कर दिया है.

पुलिस ने काटा 36,000 का चालान
बीच सड़क स्टंटबाजी करने वाले युवकों का वीडियो सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल होने लगा. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर कार चालकों की पहचान की और स्टंटबाज़ी करने वाले युवकों का 36,000 का चालान काटा है.

आए दिन शहर में होती है स्टंटबाजी की घटनाएं
स्टंटबाजी का यह पहला मामला नहीं है जो नोएडा या ग्रेटर नोएडा में नजर आ रहा है. इससे पहले भी आए दिन सड़कों पर लफंगों द्वारा स्टंटबाजी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है. जो सोशल मीडिया में रील और वीडियो बनाने के लालच में अक्सर में अपनी जान को जोखिम में डाल देते हैं और बीच सड़क पर स्टंटबाजी करते नज़र आते हैं. जिसकी वजह से न सिर्फ उनकी जान को खतरा रहता है बल्कि सड़क पर गुजर रहे अन्य लोगों पर भी खतरा बना रहता है.

Tags: Greater noida news, Local18, Noida news, Uttar Pradesh News Hindi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *