Unnao Teacher Murder: गंगा की रेत में मिले सिर-पैर, शरीर नोचकर खा गए जानवर; आठ दिन से लापता था युवक

Unnao Teacher Murder, Dead body found lying in Ganga sand, head and legs were found, animal had eaten the body

Unnao Teacher Murder
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उन्नाव जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में हादसे में घायल बच्ची के इलाज को लेकर विवाद के बाद शिक्षक के सिर में रॉड से हमला कर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने हाथ-पैर बांधकर शव गंगा की रेती में फेंक दिया। आठ दिन बाद शव मिलने की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे।

हालांकि, मौके पर मृतक का सिर और पैर के ही अवशेष मिले, शेष अंग जानवर खा गए थे। कानपुर देहात के थाना रसूलाबाद के गांव तिश्ती निवासी आशुतोष रैना (30) पुत्र रामनारायण निजी स्कूल में शिक्षक था। मृतक के बड़े भाई अभिलाष ने बताया कि आशुतोष 16 दिसंबर को बिल्हौर निवासी मौसा रामनारायण के घर जाने के लिए निकला था।

बिल्हौर-रसूलाबाद मार्ग पर बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के खजुरी चौराहे के पास कंजड़न डेरा निवासी मोटू की बेटी प्रियांशी (6) को बाइक से टक्कर लग जाने से वह मामूली घायल हो गई थी। इस पर बच्ची के घर वालों ने आशुतोष की बाइक छीन ली थी और इलाज का दबाव बनाने लगे थे। आशुतोष पैदल मौसा के घर पहुंचा था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *