क्रिसमस और नए साल पर नोएडा समेत NCR में कहां-कब तक खुली रहेंगी शराब की दुकानें? आया आदेश

नोएडा: दिल्ली से सटे नोए़डा-ग्रेटर नोएडा में रहने वालों के लिए बड़ी खबर है. अगर आप यूपी के नोए़डा-ग्रेटर नोए़डा इलाके में रहते हैं और क्रिसमस और नए साल की पूर्व संध्या पर दारू पार्टी का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए यह बेहद काम की खबर है. गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में क्रिसमस डे और नववर्ष उत्सव को ध्यान में रखते हुए 24 दिसंबर और 31 दिसंबर को शराब की दुकानों को सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खोलने का निर्णय लिया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि अभी तक शराब की दुकान खोलने का समय सुबह 10 से रात 10 बजे तक है. उत्तर प्रदेश के आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी के आदेश के बाद यह कदम उठाया गया है. गौतमबुद्ध नगर जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने पीटीआई को बताया, ‘आदेश के अनुपालन में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अधिकृत शराब की दुकानें 24 और 31 दिसंबर को सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खुली रहेंगी.’

क्रिसमस और नए साल पर नोएडा समेत NCR में कहां-कब तक खुली रहेंगी शराब की दुकानें? आया आदेश

आबकारी विभाग ने इस सप्ताह की शुरुआत में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के निवासियों से कहा था कि यदि वे ऐसे समारोह आयोजित करना चाहते हैं, जिसमें शराब परोसी जाएगी तो उसके लिए एक अलग श्रेणी के तहत बार लाइसेंस के वास्ते आवेदन करना होगा. श्रीवास्तव ने कहा, ‘यह लाइसेंस सिर्फ एक दिन ही वैध रहेगा और समारोह में अन्य राज्यों की शराब नहीं परोसी जा सकती.’ अधिकारियों ने चेतावनी दी कि शराब परोसने के लिए वैध लाइसेंस नहीं होने पर जुर्माना और गिरफ्तारी सहित अन्य कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.

Tags: Greater noida news, Liquor shop, Noida news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *