UP: आगरा पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, एक को लगी गोली; तीन भाग निकले

Agra police encounter with miscreants one shot three escaped

आगरा पुलिस की गाड़ी (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा के मलपुरा में लूट की दो वारदात में फरार बदमाशों से शुक्रवार की रात करीब एक बजे मलपुरा पुलिस और एसओजी टीम की मुठभेड़ हो गई। पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। दो अन्य बदमाश पकड़े गए लेकिन तीन भाग निकले।

पुलिस के मुताबिक 16 नवंबर को नगला बसुआ में 73 हजार रुपये की लूट हुई थी। शामिल बदमाशों के पथौली नहर से मलपुरा की ओर आने की सूचना पर टीम लगाई गई। पुलिस को नगला बसुआ के पास दो बाइकों पर 6 बदमाश दिखे। रोकने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को पैर में गोली लगी। घायल बदमाश नगला सत्ता सिरौली निवासी निजाम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने दो तमंचे, तीन कारतूस, एक बाइक कब्जे में ली।

पुलिस ने मुठभेड़ में धनौली निवासी रोहित और लाखन को भी गिरफ्तार किया। आरोपियों ने बताया कि वो लूट करते हैं। मुठभेड़ के दौरान डीसीपी सोनम कुमार, पूनम सिरोही एसीपी अछनेरा, थाना प्रभारी ईश्वर सिंह तोमर, एसओजी प्रभारी मदन सिंह रहे। डीसीपी ने बताया कि इन बदमाशों ने 20 दिसंबर को फाइनेंसकर्मी से 24,500 रुपये मिर्जापुर गांव के पास भी लूटे थे।

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *