गौरव सिंह/भोजपुर. बिहार के आरा का वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय रणक्षेत्र बन गया. मामला इतना बिगड़ गया कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ी. दरअसल, सीनेट की बैठक में आए कुलाधिपति के सामने कई मांगों को लेकर के छात्र संगठन प्रदर्शन कर रहे थे. जहां पर पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज किया गया है. जिसमें कई छात्र गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. हालांकि, इस आंदोलन में कौन-कौन छात्र संगठन शामिल है यह स्पष्ट नहीं है. लेकिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों को ज्यादा चोट आई है.
बताते चलें कि आज वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में सीनेट की बैठक आयोजित हुई. जिसमें बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर शामिल होने आए है. उनके सामने एबीवीपी और अन्य छात्र संगठनों के द्वारा राज्यपाल का घेराव करते हुए विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था. इस दौरान माहौल काफी गर्म हो गया और पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. इस दौरान पूरी यूनिवर्सिटी कैंपस में भगदड़ का माहौल बन गया.
मांगों को नहीं किया जा रहा था पूरा
विश्वविद्यालय में छात्र संगठन में पहले ही घेराव की चेतावनी दी थी. छात्र संगठनों ने छात्र हित से जुड़े सवालों को लेकर सीनेट की बैठक का घेराव करने की बात कही थी. जानकारी के मुताबिक छात्र संगठन एबीवीपी, छात्र आइसा, छात्र राजद, छात्र संघर्ष समिति सहित अन्य संगठनों ने घेराव करने का प्लान बनाया था. इन लोगों की 21 सूत्री मांग थी. जिसको पूरा नहीं किया जा रहा था. उसके विरोध में कुलाधिपति के घेराव करने का प्लान बनाया गया था. आज जैसे ही बिहार के कुलाधिपति सह राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर सीनेट की बैठक में शामिल होने विश्वविद्यालय कैंपस पहुंचे वैसे ही छात्र संगठनों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इसके बाद भोजपुर एसपी के निर्देश पर पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज किया गया. जिसमें कई छात्र और छात्राओं को चोटें आई हैं. कई का सिर पर चोट लगने का कारण गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा है.
SP ने लाठीचार्ज से किया इनकार
भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने लाठीचार्ज की बात को इनकार करते हुए बताया कि छात्रों पर पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज नहीं किया गया है, बल्कि उनको हटाया जा रहा था. हटाने के क्रम में हल्की-फुल्की छात्रों को खरोच आई है. हम लोग राज्यपाल के आगे से उनको हटा रहे थे. जिसमें खरोच आई है. लाठीचार्ज जैसा कोई मामला नहीं है. वहीं, लाठीचार्ज के बाद छात्र संगठन विश्वविद्यालय कैंपस में ही धरने पर बैठे हैं और अभी भी राज्यपाल से मिलने का प्रयास कर रहे हैं. गंभीर रूप से जो जख्मी हुए है उनमें एबीवीपी जैन कॉलेज अध्यक्ष शौर्य पाठक है इनका गंभीर रूप से सर फटा है. दूसरे जख्मी एबीवीपी के राजवर्धन चौबे हैं.
छात्र संगठन ने लगाए संगीन आरोप
छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा पुलिस पर कई संगीन आरोप लगाए गए हैं. नेताओं ने आरोप लगाते हुए बोला कि हम लोगों ने छात्र हित में 21 सूत्री मांगों को रखा था, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा लगातार अनदेखा किया जा रहा था. जिसके बाद आज हम लोग राज्यपाल सह कुलाधिपति के सामने अपनी मांगों को रखने आये थे, लेकिन पुलिस के द्वारा हम लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया गया. इतना ही नहीं पुरुष पुलिस के द्वारा छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया और छात्राओं पर पुलिस लाठी से हमला किया.
.
Tags: Bhojpur news, Bihar News, Local18, Police lathicharg, Protest
FIRST PUBLISHED : December 23, 2023, 15:19 IST