ईशा बिरोरिया/ ऋषिकेश.उत्तराखंड में हरिद्वार के साथ-साथ ऋषिकेश में भी रत्नों का बड़ा कारोबार होता है.प्रत्येक व्यक्ति की कुंडली में कोई न कोई ग्रह कमजोर या अशुभ स्थिति में होता है. ऐसे समय में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अनेकों प्रकार के उपाय और रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है.
जब किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि ग्रह कमजोर या अशुभ स्थिति में होता है, तो उसे नीलम रत्न (Blue Sapphire Effects) धारण करने के लिए कहा जाता है. यह एकमात्र ऐसा रत्न है, जिसका प्रभाव महज 24 घंटे के भीतर आप महसूस करने लगते हैं. ऐसा माना जाता है कि यह रत्न अगर व्यक्ति को सूट हो जाए, तो उसकी किस्मत चमका देता है, वहीं जब यह धारक को नहीं जंचता है, तो उसके जीवन में असामान्य घटनाएं घटित होने लगती हैं.
इन 2 राशि पर सबसे ज्यादा प्रभाव
Local 18 के साथ बातचीत में ऋषिकेश के रहने वाले ज्योतिषाचार्य प्रकाश चंद्र जोशी बताते हैं कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नीलम मकर और कुंभ राशि के लोग धारण कर सकते हैं. इन दोनों राशियों पर शनि का आधिपत्य होता है. यदि शनि देव कुंडली में कमजोर हैं, तो नीलम रत्न धारण करके उनकी शक्तियों को बढ़ाया जा सकता है. कुंडली में चौथे, पांचवें, दसवें और ग्यारहवें भाव में शनि हों, तो नीलम पहनने से बहुत लाभ मिलता है.यदि आप किसी ज्योतिषी या एक्सपर्ट से सलाह ले रहे हैं, तो आप आधी अधूरी जानकारी न लें. यह आप पर बहुत भारी पड़ सकती है.नीलम के साथ मूंगा, माणिक और मोती नहीं पहनना चाहिए अन्यथा आपको भारी नुकसान हो सकता है, क्योंकि इन रत्नों का जिन ग्रह से संबंध उनके शनि देव का शत्रुता का भाव है.
नीलम धारण करने के लाभ
उन्होंने नीलम रत्न धारण करने के लाभ के बारे में बताते हुए कहा कि अनिद्रा की शिकायत होने पर नीलम रत्न पहना जा सकता है. नीलम धारण करने से व्यक्ति धैर्यवान बनता है,अटके हुए काम पूरे होने लगते हैं. इस रत्न को पहनने से व्यक्ति को मान-सम्मान के साथ प्रसिद्धि प्राप्त होती है. वहीं धारक की कार्यशैली में निखार आने लगता है.
इस विधि से धारण करें नीलम रत्न
प्रकाश जोशी ने बताया कि नीलम को कम से कम 7 से लेकर सवा 8 रत्ती का धारण करना चाहिए.नीलम को पंचधातु में जड़वाकर अंगूठी बनवानी चाहिए. इसे बायें हाथ में पहनना चाहिए. नीलम की अंगूठी को शनिवार मध्य रात्रि में धारण करना उपयुक्त माना जाता है. इसे पहनने से पहले अंगूठी को गंगाजल और गाय के कच्चे दूध से शुद्ध जरूर कर लें. वहीं नीलम धारण करने के बाद शनि ग्रह से संबंधित वस्तुएं जैसे-काला कपड़ा, सरसों का तेल, लोहा, काले तिल, साबुत उड़द, अलसी, काले फूल, कस्तूरी, चमड़ा और काले कंबल आदि का दान जरूर करें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य मान्यताओं के आधार पर हैं. Local 18 किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.
.
Tags: Local18, Zodiac Signs
FIRST PUBLISHED : December 22, 2023, 14:16 IST