सावधान!…फिर बढ़ा कोरोना के नए वेरिएंट का खतरा, विशेषज्ञ ने बताए लक्षण और बचाव

अनूप पासवान/कोरबाः  कोरोना के नए वेरिएंट जेएन-1 के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बढ़ते मामलों से लोगों में एक बार फिर दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है. इस बार कोविड गाइडलाइन की अनदेखी भारी पड़ सकती है. आगामी दिनों में क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन होना है. ऐसे में नियमों की जरा सी अनदेखी भारी पड़ सकती है. बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है. लोगों को सुरक्षित रहने के लिए अलर्ट किया गया है. लोगों को बढ़ते मामले को देखते हुए पैनिक होने की जरूरत नहीं है. बल्कि, उन्हें पहले से ही सतर्कता और बचाव करने की जरूरत है. इसको लेकर हमने मेडिकल कॉलेज कोरबा में पदस्थ प्रोफेसर शशिकांत भास्कर से बातचीत की.

श्वास एवं छाती रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शशिकांत भास्कर ने बताया कि अभी ठंड का मौसम है और ऐसे भी सर्दी, खांसी, बुखार के मरीज देखने को मिलते हैं. लेकिन जिस प्रकार से अभी कोरोना का नया वेरिएंट सामने आया है, अब एहतियात बरतने की जरूरत है. देखा जाए तो कोविड, इनफ्लुएंजा और स्वाइन फ्लू के लक्षण एक जैसे ही होते हैं. इसलिए संभावित मरीज का टेस्टिंग करवाना ही उचित है.

कोविड के नए वेरिएंट के लक्षण 
विशेषज्ञ ने बताया कि जिस तरह के मामले अभी केरल में सामने आए हैं. उसे देखकर यही कहा जा सकता है कि कोविड 19, इनफ्लुएंजा और स्वाइन फ्लू के लक्षण की तरह नए वेरिएंट के लक्षण देखने को मिले हैं. जिसमें बुखार,थकान, नाक बहना, गले में खराश, सर दर्द, खांसी जैसे लक्षण देखने को मिले हैं.

बूढ़े-बीमार-गर्भवती रहें सतर्क
विशेषज्ञ ने बताया कि कोविड से बचाव के लिए सभी को कोविड गाइडलाइन का पालन करना आवश्यक है. विशेषकर 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग, गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति और गर्भवती महिलाएं तथा बच्चों को बाहर जाने पर सावधानी और बचाव के लिए मास्क लगाना चाहिए. साथ ही भीड़भाड़ वाली जगह पर चाहने से बचना चाहिए. बार-बार हाथ धोना व्यक्तिगत स्वच्छता जैसे खांसने और छींकने पर अपने नाक और मुंह को टिशू पेपर या कपड़े से ढकने के साथ ही सुरक्षित दूरी बनाने तथा उचित आहार लेने पर भी जोर दिया जाना चाहिए.

यह सावधानी बरतना जरूरी
हाथों को साबुन और पानी से कम से कम 20 सेकंड तक धोना चाहिए, साबुन-पानी न होने पर कम से कम 60 फ़ीसदी अल्कोहल वाले हैंड सेनीटाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए. भीड़भाड़ वाली जगह पर मास्क पहनना जरूरी है, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 6 फीट की दूरी बनाए रखना और किसी भी तरह के लक्षण नजर आएं तो तुरंत अस्पताल पहुंचकर जांच करवानी चाहिए.

(नोटः यहां दी गई जानकारी सिर्फ विशेषज्ञ शशिकांत भास्कर से बातचीत पर आधारित है. इन सभी तथ्यों की न्यूज 18 पुष्टि नहीं करता है.)

Tags: Chhattisgarh corona update, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *