भरत तिवारी/जबलपुर. नए साल की शुरुआत एक अच्छे ट्रिप से करना चाहते हैं तो जबलपुर अच्छा विकल्प हो सकता है. संस्कारधानी से करीब 17 किलोमीटर की दूरी पर गौर क्षेत्र में स्थित जमतरा ब्रिज इन दिनों पर्यटकों के लिए पसंदीदा जगह बनी हुई है. ढलते सूरज के साथ तस्वीर लेने और प्रकृर्ति का आनंद लेने यहां प्रतिदिन आसपास के लोग पहुंचते हैं.
यहां के बारे में कहा जाता है कि किसी जमाने में यहां से रेलगाड़ी गुजारा करती थी जो कि इन दिनों पर्यटकों के लिए एक सेल्फी प्वाइंट बन चुका है. आप गूगल मैप के सहारे इस जगह पर पहुंच सकते हैं. रास्ते छोटे और पतले होने के कारण फोर व्हीलर से आने में यहां पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. अगर इस साल को विदाई देकर नए साल की शुरुआत एक अच्छी सेल्फी के साथ करना चाहते हैं तो आप यहां आ सकते हैं.
इस पुल का निर्माण सन 1927 में अंग्रेजी शासन काल के दौरान करवाया गया था, जो जबलपुर को बालाघाट से जोड़ता है. पुल की हालत जर्जर हो जाने के कारण कुछ वर्ष पहले इसे रेलवे प्रशासन द्वारा बंद करवा दिया गया है. जो कि इन दिनों अब लोगों के लिए एक पर्यटक स्थल बन चुका है, और युवाओं के लिए एक सेल्फी पॉइंट. इस पुल के बगल में नए पुल का भी निर्माण किया गया है.
यहां से दिखती है पूरा संस्कारधानी
इस पुल पर खड़े होकर आपको पूरे शहर का काफी खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है, यह लोहे का पुल मां नर्मदा पर बना हुआ है. इस ब्रिज पर खड़े होकर चारों तरफ का नजारा देखने से संस्कारधानी की अद्भुत सुंदरता और हरियाली सभी को आश्चर्यचकित कर देती है. शहर वासियों द्वारा जबलपुर आए लोगों को जमतरा घूमने का सजेशन सबसे पहले दिया जाता है.
नर्मदा नदी पर बने इस पुल के नीचे एक अति सुंदर घाट भी है जिसके किनारे पर लोग विभिन्न व्रत, अनुष्ठान, मुंडन आदि भी किया करते हैं. इस घाट पर लोग स्नान भी करते हैं और मां नर्मदा का पूजन अर्चन करते हैं. लोहे के बने इस पुल को इन दोनों युवाओं ने अपना डेरा बना रखा है, इस जगह से आपको ढलते हुए सूरज का दृश्य काफी खूबसूरत दिखाई देता है साथ ही इस पुल के बीचो-बीच खड़े होकर अगर चारों तरफ देखेंगे तो मां नर्मदा का यह विहंगम दृश्य काफी खूबसूरत दिखाई देता है.
.
Tags: Happy new year, Jabalpur news, Latest hindi news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : December 22, 2023, 16:03 IST