सलार के आगे डंकी का निकला दम, शाहरुख खान के फैन भी चले प्रभाष को देखने

सच्चिदानंद, पटना. सिनेमाघरों के बाहर जिस जगह पर गुरुवार को डंकी का पोस्टर लगा हुआ था, आज वहां सलार का पोस्टर लगा हुआ दिख रहा है. जी हां, दिग्गज डायरेक्टर प्रशांत नील की इस साल की सबसे बड़ी फिल्म ‘सलार पार्ट 1: सीजफायर’ लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. आज यानी 22 दिसंबर को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और फैंस के बीच अपने फेवरेट एक्टर प्रभास को लेकर अलग ही ऊर्जा से लबरेज हैं. फैंस के इसी उत्साह को देखते हुए पटना के कई सिनेमाघरों ने डंकी को उतार सलार का पोस्टर लगा दिया है. हालांकि शाहरुख खान के भी चाहने वालों की संख्या कम नहीं है, लेकिन सलार देखने के बाद फैंस ने कहा कि इसके आगे शाहरुख खान फीके हैं. अब उनमें पहले वाली बात नहीं रही.

डंकी पर भारी पड़ रहा है सलार
प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म सलार का इंतजार उनके फैन्स काफी समय से कर रहे थे. इसी बीच गुरुवार को डंकी रिलीज हुए जिसका मिला जुला रिस्पॉन्स रहा. शुक्रवार को जैसे ही सलार रिलीज हुई सिनेमाघरों के मालिकों ने डंकी की जगह सलार को चुना. सलार का फर्स्ट शो देख निकल रहे फैंस ने कहा कि फिल्म में एक्शन, ड्रामा, सस्पेंस और फुल मस्तीहै. केजीएफ वाली फीलिंग सलार को देख आने वाली है.

फैन रिया ने कहा कि यह सलार के आगे डंकी फुस्स है. एक फैन ने कहा कि अब फिल्में स्टार के नाम से चलने वाला जमाना चला गया. अब कहानी और यूथ के पसंद के अनुसार फिल्में ही चलती है. एक फैन ने बताया कि शाहरुख को सलार के सामने रिलीज ही नहीं करना चाहिए था. ऋषभ ने बताया कि डंकी आज से पांच साल पहले की फिल्म है. पहले रिलीज होती तो अच्छा करती लेकिन सालार 2023-24 के टेस्ट वाली फिल्म है. सेकंड शो देखने जा रहे लोगों ने कहा कि फैन तो शाहरुख का हूं लेकिन आज सलार देखूंगा.

सिनेमाघरों से उतरा डंकी
डंकी के सामने सलार रिलीज होने के बाद फैंस का उत्साह देखते हुए कई सिनेमाघरों ने डंकी की जगह सलार का शो रखा. पटना के मोना सिनेमा, रीजेंट ने तो डंकी का पोस्टर ही हटा दिया. आज दिन भर सलार का ही शो चलेगा. बुक माई शो पर अगर आप आज डंकी का टिकट बुक करना चाहेंगे तो रीजेंट, मोना सहित कई सिनेमाघरों पर बुकिंग नहीं हो रही है.

Love Horoscope 2024: नए साल में किन राशियों पर बरसेगा प्यार? किसका होगा ब्रेकअप, जानें लव राशिफल

रीजेंट के ऑपरेशनल मैनेजर संजीव पांडे ने बताया कि डंकी के मुकाबले सलार का रिस्पॉन्स ज्यादा अच्छा है. रात को टिकट बुकिंग शूरू हुई और सुबह तक 85 फीसदी बुकिंग हो गई. क्विक रिस्पॉन्स देखने को मिल रही है. कुल मिलाकर बात यह है कि सलार का फर्स्ट शो देख कर लौट रहे फैंस का उत्साह डंकी पर भारी पड़ती हुई दिखाई दे रही है. बाकी सबकी नजरें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर टिकी हुई है.

Tags: Bihar News, Entertainment news., Local18, Prabhas, Shahrukh khan

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *