पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान के करीबी आईएएस का ट्रांसफर, 8 आईएएस बने एसडीएम

भोपाल. मध्य प्रदेश शासन ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबी आईएएस नीरज वशिष्ठ को सीएम सचिवालय से हटा दिया है. उन्हें मंत्रालय में उप सचिव बनाया गया है. टीएनसीपी डायरेक्टर प्रमुख सचिव, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मुकेश गुप्ता का भी ट्रांसफर हो गया है. उनकी जगह श्रीकांत बनोठ को टीएनसीपी के डायरेक्टर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसके अलावा मध्य प्रदेश शासन ने 2021 बैच के 8 आईएएस अधिकारियों को नई पोस्टिंग दी है. इन सहायक कलेक्टरों को अनुविभागीय अधिकारी (SDM) बनाया गया है. मुख्य सचिव वीरा राणा ने इसके आदेश भी जारी कर दिए.

आदेश के मुताबिक, मंडला में पदस्थ सहायक कलेक्टर अर्थ जैन को उज्जैन का एसडीएम (राजस्व), छिंदवाड़ा की सहायक कलेक्टर वैशाली जैन को रीवा के हुजूर की एसडीएम (राजस्व), बैतूल के सहायक कलेक्टर दिव्यांशु चतुर्वेदी को ग्वालियर के डबरा का एसडीएम (राजस्व), नीमच के सहायक कलेक्टर सृजन वर्मा को सिंगरौली का एसडीएम (राजस्व), विदिशा की सहायक कलेक्टर अर्चना कुमारी को जबलपुर के सिहोरा की एसडीएम (राजस्व), शिवपुरी के सहायक कलेक्टर अरविंद कुमार शाह को शहडोल का एसडीएम (राजस्व), धार के सहायक कलेक्टर शिवम प्रजापति को खंडवा के पुनासा का एसडीएम (राजस्व) और देवास के सहायक कलेक्टर टी. प्रतीक राव को नर्मदापुरम के इटारसी का एसडीएम (राजस्व) बनाया गया है.

Tags: Bhopal news, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *