Dunki Film: पंजाब के इस छोटे से गांव पर बेस्ड है राजकुमार हिरानी की डंकी, पहले लगा फनी; फिर बना डाली फिल्म

Dunki Film: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘डंकी’ (Dunki Film) रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है. इस फिल्म को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट इतना ज्यादा है कि लोग इस फिल्म से जुड़ी छोटी से छोटी बात भी जानना चाहते हैं. लेकिन क्या आपको पता है ‘डंकी’ को बनाने वाले राजकुमार हिरानी को इसका आइडिया कहां से और कैसे आया. जानिए सब कुछ.

राजकुमार हिरानी ने किया निर्देशन

‘डंकी’ (Dunki Film) फिल्म इस वजह से भी ज्यादा चर्चा में है क्योंकि इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है. जहां कुछ लोग शाहरुख खान के नाम पर फिल्म देखने पहुंच रहे हैं तो वहीं एक तबका ऐसा भी है जो राजकुमार हिरानी के नाम पर फिल्म देखने थियेटर पहुंच रहा है. ये राजकुमार हिरानी वही हैं जिन्होंने ‘थ्री इडियट्स’ और ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ का निर्देशन किया था.

 

 

कहां से आया डंकी का आइडिया?
राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में फिल्म की कहानी के आइडिया को लेकर बात की. हिरानी ने कहा- ‘पंजाब के जलंधर में उन्होंने एक घर देखा. इस घर की छत पर हैलीकॉप्टर बना हुआ था. जब मैंने इसकी जानकारी की तो पता चला कि यहां पर जिसके घर के लोग विदेश में नौकरी करते है उसे वो लोग गर्व से देखते हैं.’ 

 

शुरुआत में लगा फनी

राजकुमार ने आगे कहा- ‘शुरुआत में तो मुझे ये काफी फनी लगा. जब रिसर्च की तो पता चला कि पंजाब के जलंधर के पास एक तल्खन नाम का गांव है. इस गांव में लोग विदेश जाने के लिए क्रेजी हैं. इस गांव के लोग विदेश जाने के लिए इंग्लिश सीखते हैं और इसे काफी गर्व के तौर पर लेते हैं. यहां पर एक शहीद बाबा निहाल सिंह के नाम से गुरुद्वारा भी है जिसे वीजा गुरुद्वारा कहा जाता है.’ 

 

 

चढ़ाते हैं ऐरोप्लेन

‘यहां पर लोग आते हैं और छोटे प्लास्टिक के प्लेन चढ़ाते हैं. ऐसा वहां के लोगों का विश्वास है कि ऐसा करने से उनका वीजा जल्दी एक्सेप्ट हो जाता है.’ 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *