UPSC NDA 2024 Eligibility: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने NDA भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. NDA में आयु सीमा को छोड़कर पिछले कुछ वर्षों में योग्या मापदंडों में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं हुआ है. उम्मीदवारों की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, राष्ट्रीयता, वैवाहिक स्थिति और फिजिकल और मेडिकल स्टैंडर्ड जैसे विभिन्न पैरामीटर शामिल हैं. उम्मीदवार जो भी NDA के लिए फॉर्म भर रहे हैं, वे उससे पहले निर्धारित आयु सीमा और अन्य एनडीए योग्यता मानदंडों को पूरा करना अनिवार्य होता है. इसके बिना आपका आवेदन फॉर्म रद्द भी हो सकता है.
यूपीएससी द्वारा आयोजित NDA भर्ती परीक्षा के लिए जरिए भारतीय सेना, भारतीय नेवी और भारतीय वायुसेना में ऑफिसर बनते हैं. इसके लिए एनडीए योग्यता के अनुसार कोई भी महिला एवं पुरुष 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
एनडीए के लिए आयु सीमा
एनडीए के लिए फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों की आयुसीमा 16.5 – 19.5 वर्ष के बीच होनी चाहिए. तभी अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवार एनडीए की परीक्षा के लिए अप्लाई करने के लिए योग्य माने जाएंगे.
एनडीए के लिए जरूरी योग्यता
सेना के अन्य विंगों में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आवश्यक एनडीए योग्यता अलग है. सेना, नौसेना और वायु सेना के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार नीचे दिए गए शैक्षिक योग्यता को विस्तार से देख सकते हैं.
सेना- उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करेंगे, उन्हें किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा में शामिल होना/उत्तीर्ण होना चाहिए.
एनडीए की वायु सेना और नौसेना विंग और आईएनए में 10+2 कैडेट प्रवेश योजना:- उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से फिजिक्स और मैथ्स के साथ कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा में शामिल होना/उत्तीर्ण होना चाहिए.
एनडीए मैरिटल स्टेटस
एनडीए की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में मैरिटल स्टेटस बहुत ही महत्वपूर्ण रोल निभाता है. इसके लिए केवल अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवार ही परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
NDA के लिए अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी उम्मीदवारों को अकादमी में अपने ट्रेनिंग पूरा करने तक शादी करने की अनुमति नहीं है. ट्रेनिंग अवधि के दौरान विवाह करने वाले उम्मीदवारों को सेवामुक्त कर दिया जाएगा और उस पर किया गया सारा खर्च भारत सरकार को वापस करना होगा.
ये भी पढ़ें…
अगर रखते हैं ये डिग्री, तो बिना परीक्षा आईबी में पाएं नौकरी, बंपर पदों पर हो रही है बहाली
.
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news, UPSC
FIRST PUBLISHED : December 21, 2023, 10:59 IST