हाइलाइट्स
घटना पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के मरीन ड्राइव की बताई जा रही है.
फायरिंग की इस घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी है.
घटना के कारणों का पता नहीं लग सका है.
पटना. बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए गोलीबारी की दो घटनाओं को अंजाम दिया है जिसमें एक मर्डर की घटना भी शामिल है. इस दौरान अपराधियों ने पुलिस को भी नहीं बख्शा. पटना पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल पम्मी खातून को अपराधियों ने बुधवार की रात गोली मार दी. घटना पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के मरीन ड्राइव की बताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार पम्मी खातून पूर्णिया में तैनात प्रोबेशनर दारोगा शबाना आजमी के साथ मरीन ड्राइव पर वीडियो (रील्स) बना रही थी. इसी दौरान किसी अज्ञात ने कांस्टेबल को गोली मार दी. गोली लेडी कांस्टेबल के बाएं हाथ में लगी है और वह खतरे से बाहर बताई जा रही है.
घटना के बाद पुलिस महकमें में खलबली मच गई. पटना पुलिस ने पहले तो इस मामले को घण्टों दबाये रखा. इसके बाद मौके पर डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. कृष्ण मुरारी, डीएसपी लॉ एंड आर्डर ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. महिला कांस्टेबल को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
घायल कांस्टेबल ने बताया कि गोली उसकी हत्या के मकसद से चलाई गई थी लेकिन संयोगवश वह बच गई. फिलहाल पुलिस सिटी फुटेज के आधार पर अपराधियों के पास पहुंचने का दावा कर रही है लेकिन पुलिस अधिकारी इस मामले में बहुत कुछ ज्यादा बताने को तैयार नहीं है.
गोलीबारी की दूसरी घटना पीरबहोर थाना क्षेत्र की है जहां एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. युवक का नाम सन्नी यादव बताया जाता है. घटना पीरबहोर थाना क्षेत्र के मखनिया कुआं इलाके की है. पुलिस घटना का कारण आपसी रंजिश बता रही है. फिलहाल पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई. एक रात पटना में हुई दो बड़ी घटनाओं ने पुलिसिया चौकसी पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
.
Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Crime News, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : December 21, 2023, 08:50 IST