सत्यम कुमार/भागलपुर. RSS प्रमुख डॉ. मोहन भागवत बिहार में आ रहे हैं. वह भागलपुर के कुप्पाघाट में 21 दिसम्बर को पहुंचेंगे. वह 22 दिसम्बर को महर्षि मेंहीं आश्रम कुप्पाघाट जाएंगे. वहां आश्रम के वर्तमान मुख्य गुरु आचार्य श्री हरिनंदन बाबा का हाल जानेंगे. उनसे मुलाकात के बाद साधु संतों के साथ वार्ता भी करेंगे. इसको लेकर कुप्पाघाट के महामंत्री दिव्य प्रकाश ने बताया कि आरएसएस प्रमुख यहां पर 6 घंटे का वक्त बिताएंगे. यहां निर्माणाधीन फ़िल्म ‘महर्षि मेंहीं एक विचार’ का टीजर भी रिलीज करेंगे. उन्होंने बताया इस फ़िल्म के पोस्टर का अनावरण भी इन्होंने ही किया था. इसको लेकर कुप्पाघाट आश्रम में तैयारी तेज कर दी गयी है.
अखिल भारतीय संतमत महासभा की ओर से पुख्ता व्यवस्था की जा रही है. सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इन्तज़ाम किये जा रहे हैं. उनके रूट और कार्यक्रम स्थल तक स्पेशल फोर्स की तैनाती रहेगी. साथ ही जगह-जगह मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी. आपको बता दें कि इस साल मोहन भागवत दूसरी बार भागलपुर आ रहे हैं. इससे पहले वो 10 फरवरी को कुप्पाघाट पहुंचे थे. यहां उन्होंने गुरुनिवास के सौंदर्यीकरण का लोकार्पण किया था. साथ ही ‘महर्षि मेंहीं एक विचार’ फ़िल्म का पोस्टर रिलीज किया था. उन्हें महर्षि मेंहीं से गहरा लगाव है, जिसको लेकर उन्होंने पिछली बार भी कहा था कि हमें जब मौका मिलेगा, हम आश्रम आना चाहेंगे और इस बार वह निजी काम से भागलपुर पहुंच रहे हैं. जिस दौरान वह कुप्पाघाट में साधु संतों के बीच अपना महत्वपूर्ण समय बिताएंगे.
सैलानियों का अंदर आना मना होगा
अभी से ही यहां की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दी गई है. ताकि किसी प्रकार की चूक न हो. वहीं, एसएसपी आनंद कुमार से भी इसको लेकर वार्ता की है. उन्होंने स्थानीय थाना को सुरक्षा के कई निर्देश दिए हैं. साथ ही अतिरिक्त बलों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है. 6 घंटे के दौरान बाहर से आने वाले सैलानियों को भी जांच के बाद ही अंदर आने दिया जाएगा. निजी वाहनों को भी जांच के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जाएगा.
.
FIRST PUBLISHED : December 20, 2023, 18:32 IST