राहुल दवे/ इंदौर. कोरोना को लेकर इंदौर को एक बार फिर से अलर्ट किया गया है. दरअसल मालदीव से लौटे एक ही परिवार के दो सदस्यों ने सर्दी खांसी के बाद जांच कराई तो उनमें कोरोना मिला, इसके बाद उन्हें होम आइसोलेट किया गया है. वहीं उनके सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे गए हैं. इंदौर में एक हफ्ते में कोविड के दो मरीज मिलने से अफरा तफरी का माहौल है. इस महामारी के पेशेंट मिलने से एक बार फिर से चिंता बढ़ गई है.
आईडीएसपी के नोडल अधिकारी डॉ. अमित मालाकार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इनमें एक 33 वर्ष की महिला है, जो 13 दिसम्बर को पॉजिटिव पाई गई थी, जबकि दूसरा 38 वर्षीय पुरुष है जो 18 दिसम्बर को पॉजिटिव पाया गया था. दोनों ही एक परिवार के हैं और पलासिया निवासी हैं.
दोनों को होम आइसोलेट किया
दोनों की हिस्ट्री निकाली तो पता चला कि वे कुछ दिन पहले मालदीव से लौटे थे. सर्दी-खांसी के चलते उनके कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसमें कोविड के हल्के लक्षण मिले थे. इस पर दोनों को होम आइसोलेट किया गया था, जिन्हें कुछ दिन पहले डिस्चार्ज किया गया था. उनके सैंपल जीनोम स्किवेंसी के लिए भोपाल भेजे गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने किया अलर्ट
इन दिनों मौसम में ठंडक के चलते सर्दी के खांसी के मरीज दिनोदिन बढ़ते जा रहे हैं. इससे अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने भी अलर्ट किया है कि आवश्यकता हो तो कोरोना की जांच कराए और सभी निजी पैथ व अस्पतालों को भी निर्देशित किया है वे इसकी जानकारी तत्काल विभाग को दें.
लापरवाही न बरतें
कोरोना की पहली और दूसरी लहर में बढ़ी संख्या में इस महामारी के मरीज मिले थे. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे इस बीमारी को लेकर लापरवाही न बरतें और कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं तो तुरंत डॉक्टर को दिखाकर जांच कराएं.
महामारी से निपटने की तैयारी पूरी
आईडीएसपी के नोडल अधिकारी डॉ. अमित मालाकार ने बताया कि महामारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों को सचेत किया गया है. साथ ही आवश्यक दवाइयों की भी पूर्ति की जा रही है.
.
Tags: Cases of corona infection, Indore news, Latest hindi news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : December 20, 2023, 10:08 IST