आकाश कुमार/जमशेदपुर. इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के नए सीजन से पहले मिनी ऑक्शन दुबई में आयोजित किया गया. टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी 10 टीमों ने अपने मनपसंद खिलाड़ी पर जमकर बोली लगाती दिखीं. ऑक्शन में अनकैप्ड खिलाड़ियों पर बढ़ चढ़कर बोली लगाई गई. ऐसे ही झारखंड के खिलाड़ी कुमार कुशाग्र पर दिल्ली कैपिटल्स ने पैसे लगाए. कुशाग्र के नाम घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार पारी से इतिहास रचने का रिकॉर्ड रहा है. दिल्ली कैपिटल्स ने कुशाग्र को 7.2 करोड़ रुपये में खरीदा है.
जमशेदपुर शहर के रहने वाले कुशाग्र के घर पर खुशी का माहौल है. 19 साल के कुशाग्र की इस सफलता से खिलाड़ी सहित पूरे परिवार को लगातार बधाई पहुंच रही है. कुशाग्र के पिता शशिकांत जी ने बताया कि बेटा बचपन से क्रिकेट के प्रति जुझारू रहा है. पूरी ईमानदारी से अपने खेल के प्रति समर्पित है. उसे कभी बोलना नहीं पड़ता था. खुद ही समय से प्रेक्टिस के लिए पहुंच जाता है. इतना नहीं वह पढ़ाई में अच्छा रहा है. अपने क्लास में शुरू से प्रथम स्थान हासिल करता था.
दिल्ली कैपिटल्स ने 7.2 करोड़ में खरीदा
शशिकांत जी ने बताया कि बेटे को दिल्ली कैपिटल्स ने 7.2 करोड़ में खरीदा है. हमें इतने पैसे की उम्मीद नहीं थी. हमलोगों ने ज्यादा से ज्यादा 2 करोड़ तक जाने के बारे में सोचा था. 7 करोड़ की राशि हमारी उम्मीद से बहुत दूर थी. वहीं, कुशाग्र के दोस्तों ने बताया कि आज कुशाग्र अपनी मेहनत और लगन के कारण यहां तक पहुंचा है. इसमें परिवार का भरपुर साथ रहा है. वहीं कुशाग्र की मां व बहनों ने कहा कि ऑक्शन के बाद वीडियो कॉल पर कुशाग्र से बात हुई. वह बहुत खुश था. हम भी काफी उत्साहित हैं.
.
Tags: Cricket, IPL, Jamshedpur news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 20, 2023, 09:32 IST