करनाल. इंडियन प्रीमियर लीग के लिए मंगलवार को दुबई में ऑक्शन हुई. इस दौरान हरियाणा के करनाल के क्रिकेट खिलाड़ी अंशुल कंबोज को आईपीएल के ऑक्शन में खरीद लिया गया है. करनाल के अंशुल अब आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए दिखेंगे. जो कि जिले के लिए शानदार उपलब्धि है.
करनाल के अंशुल कंबोज को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपये में खरीदा है. अंशुल कंबोज ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, वो बैट्समैन के साथ साथ तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 17 विकेट चटकाए थे और उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत हरियाणा ने पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया था.
अंशुल कंबोज ने विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में 4, फाइनल में 2 विकेट चटकाए थे. अंशुल कंबोज हरियाणा के लिए अंडर 14, अंडर 16, अंडर 19, अंडर 23 के लिए खेले हैं. उन्होंने भारत अंडर 19 के लिए भी टीम में प्रदर्शन किया हुआ है. अंशुल कंबोज करनाल में OPS राणा ब्रदर्स की एकेडमी में लगातार ट्रेनिंग लेते रहते हैं. इस उपलब्धि के लिए हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन का भी काफी अहम योगदान रहा, उम्मीद करते है आईपीएल 2024 अंशुल अच्छा प्रदर्शन करेगा और करनाल का नाम रोशन करेगा.
अंबाला का लड़का भी खेलेगे
आईपीएल के 17वें सीजन यानी 2024 में भी अंबाला छावनी के 26 वर्षीय वैभव अरोड़ा गेंदबाजी करते नजर आएंगे. इस बार भी वैभव कोलकोता नाइट राइडर्स की टीम में रहेंगे. नीलामी से पहले ही टीम ने वैभव को रिटेन किया है. वह बीते साल 60 लाख में बिके थे.
.
Tags: Auction ipl 2021, BCCI, Haryana News Today, IPL, Karnal news
FIRST PUBLISHED : December 20, 2023, 07:19 IST