रजनीश यादव/ प्रयागराज: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए ऑक्शन में जमकर बोली लगी. वहीं पिछले दो सीजन में गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा रहे यश दयाल को इस बार विराट की टीम आरसीबी ने खरीदा है. यश दयाल प्रयागराज के रहने वाले हैं. यश दयाल पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 5 करोड़ की बड़ी बोली लगाई. यश दयाल ऑक्शन में सिर्फ 20 लाख के बेस प्राइस पर आए थे.
यश दयाल पर पहली बोली उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस की टीम ने लगाई थी. इसके बाद बोली में आरसीबी भी शामिल हुई. यश दयाल की पिछली टीम ने भी उन्हें खरीदने के लिए भरपूर प्रयास किया, लेकिन 4.80 करोड़ के बाद वह पीछे हट गई. ऐसे में आरसीबी ने आखिरी बोली 5 करोड़ की लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया.
यश दयाल का आईपीएल करियर
यश दयाल का इंडियन प्रीमियर लीग में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है. वह इस लीग के दो सीजन में 14 मैच में 10.02 की इकॉनमी रेट से 13 विकेट अपने नाम किए है. हालांकि यश दयाल भारतीय पिचों पर काफी कारगर हो सकते हैं. इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में भी यश काफी अच्छी लय में नजर आए थे.
रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में 5 छक्के मारे
यश दयाल बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. वे 2022 और 2023 में गुजरात टाइटंस के सदस्य थे. गुजरात टाइटंस ने उनके रहते 2022 में खिताब जीता था, जबकि 2023 में उपविजेता रही थी. साल 2023 में गुजरात टाइटंस बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स का मुकाबला यश दयाल के लिए बेहद बुरा साबित हुआ.यश दयाल वो खिलाड़ी हैं, जिनके खिलाफ रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में 5 छक्के मारे थे. आईपीएल 2023 के इस मैच के बाद जहां रिंकू सिंह का सितारा आसमान में चमकने लगा, वहीं यश दयाल गर्दिश में चले गए. लेकिन आईपीएल ऑक्शन 2024 में यश दयाल का सितारा फिर चमका है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने यश दयाल को 5 करोड़ रुपए में खरीदा है. यह पिछले साल की उनकी कीमत से 1.80 करोड़ ज्यादा है.
क्या कहते हैं घर वाले
यश दयाल के पिता ने खुशी जाहिर की और साथ में घर में एक दूसरे को मिठाई भी खिलाई. कहते हैं कि यश को विराट कोहली जैसे महान खिलाड़ी के साथ खेलने का मौका मिला. इससे वह और अपनी गेंदबाजी में सुधार करेंगे. ऐसेखिलाड़ी के साथ खेलने पर और सीखने का मौका भी मिलेगा. आरसीबी टीम में चयन होने से संगम नगरी के लोगों में भी खुशी का माहौल है.
.
Tags: IPL, IPL 2024, IPL Auction, Prayagraj News, Royal Challengers Bangalore
FIRST PUBLISHED : December 19, 2023, 21:57 IST