OMG: समंदर किनारे घूम रहा था शख्स, तभी टकरा गया ‘समुद्री राक्षस’ से, देखते ही उड़े एक्सपर्ट्स के होश!

आपने किस्से कहानियों में कई बार बड़े-बड़े राक्षसों, समुद्री जीवों के बारे में पढ़ा और सुना होगा. लेकिन सोचिए, अगर ऐसा कोई जीव आपके सामने आ जाए तो क्या होगा? निश्चित रुप से आप भी डर जाएंगे. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे ही मामले के बारे में बताने जा रहे हैं, जब एक शख्स अचानक ‘समुद्री राक्षस (Sea Monster)’ से टकरा गया. इस जीव के बारे में जानकर एक्सपर्ट्स के भी होश उड़ गए. वे लोग भी अब तक इस जीव की पहचान नहीं पाए हैं. मामला संयुक्त राष्ट्र अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन से कुछ दूरी पर स्थित एल्वा नदी और सैलिश समुद्र के संगम स्थल का है.

दरअसल, एरिक इवांस अपने भाई के साथ एल्वा नदी और सैलिश समुद्र के संगम के पास बीच पर टहल रहे थे. इसी दौरान उनके पैर ये अजीबो-गरीब जीव टकरा गया. जब उनकी नजर इस जीव पर पड़ी तो दोनों की चीख निकल गई. उन लोगों ने बताया कि ये एक ‘समुद्री राक्षस’ था. कई लोगों ने उस अजीबोगरीब जीव को पहचानने की कोशिश की, लेकिन कोई भी उसे पहचान नहीं पा रहा था. कई एक्सपर्ट्स भी जुटे, लेकिन उस दुर्लभ जीव की पहचान नहीं हो सकी. हालांकि, लोग उसे समुद्री राक्षस बता रहे हैं. कई लोगों ने उसकी तस्वीरें भी खींच ली और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. इसके बाद वाशिंगटन वाइल्डलाइफ से जुड़े एक्सपर्ट्स भी उस जीव को पहचानने की कोशिश किए, लेकिन नाकामी ही मिली.

वाशिंगटन वाइल्डलाइफ बोर्ड से जुड़े शख्स ने बताया कि मैंने इस जीव की तस्वीरें और वीडियो अपने एक्सपर्ट्स को भेज दिया है. लेकिन वे अभी तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं. उन्हें भी समझ नहीं आ रहा है कि ये कौन सा जीव है. हालांकि, वे लोग लगातार इसकी पहचान करने में जुटे हुए हैं. वहीं, मरीन लाइफ सेंटर से जुड़े कैसी कूक (Casey Cook) ने बताया कि तस्वीरों को देखकर एक बार ऐसा लग रहा है कि ये शार्क जैसा है. लेकिन असल में हम अभी कुछ भी नहीं कह सकते हैं.

हो सकती है फर्जी तस्वीर!

मरीन लाइफ सेंटर के निदेशक ने कहा कि हो सकता है कि ये फर्जी तस्वीर हो, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. देखने पर पहली नजर में यह मछली जैसा लगा. लेकिन इस जीव से जुड़ी कई चीजें गायब हैं. यहां तक की इसकी चमड़ी भी स्पष्ट नहीं दिख रही है. कुछ जगहों पर यह प्लेट की तरह दिखता है, तो कहीं पर सूखी त्वचा नजर आ रही है. इसकी पहचान करना बेहद मुश्किल है. हालांकि, एरिक इवांस ने कहा कि इस जीव डेड बॉडी बिल्कुल ठीक थी. मैंने इसके दांत और शरीर को भी छुआ, जो मछली की हड्डियों जैसी थीं. मुझे बचपन से ही बिगफुट से लेकर भूत-प्रेत और समुद्री राक्षस की कहानियां पसंद रही हैं. ऐसे में मैं यहा साबित करके ही रहूंगा कि यह एक समुद्री राक्षस था.

Tags: Khabre jara hatke, OMG

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *